Ved Movie : रितेश-जेनेलिया का Come-Back हो रहा हैं, मराठी रोमांटिक मूवी के साथ

Ved Movie : ‘रितेश-जेनेलिया‘ जोकि रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं, दोनों के ‘वेद’ मूवी का ट्रेलर आ चूका हैं.मराठी में बनी यह मूवी एक रोमांटिक फिल्म हैं, तथा इसकी भाषा भी मराठी ही हैं.अब देखना यह हैं की 30 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं.वैसे असल जिंदिगी में लोग रितेश-जेनेलिया को एक कपल के रूप में बहुत पसंद करते हैं

इस फिल्म को रितेश खुद डायरेक्ट कर रहे हैं, और यह उनकी पहली फिल्म हैं.रितेश ने ट्वीट करके अपने फैंस को कहा हैं की “20 साल तक कैमरा के सामने रहने के बाद आज पहली बार एक लम्बी छलांग लगाने जा रहा हूँ,जैसा की मैं अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहा हूँ, मुझे आप लोगों की आशीर्वाद की जरूरत हैं.मेरे इस सफर का हिस्सा बनिए, इस पागलपन का हिस्सा बनिए”
रितेश द्वारा किया गया ट्वीट –

Read More..Mission Majnu : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ का ऑफिसियल टीज़र हुआ रिलीज़