website average bounce rate

Winter Session 2nd Day : विधानसभा सत्र का दूसरा दिन,जाने क्या रहा खास

Winter Session 2nd Day : आज ‘विधानसभा शीतकालीन सत्र’ का दूसरा दिन हैं और बेहद शांतिपूर्ण तरीके से यह सभा चली.आज मुख्यमंत्री सुक्खू सभा के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.सूत्रों के मुताबिक उनके साथ नरोटा बगवा के विधायक आर एस वाली भी दिल्ली को रवाना हुए हैं, आखिर बीच सत्र में दिल्ली जाने का क्या कारण हो सकता हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी हैं.

Table of Contents

विधानसभा का दूसरा दिन

आज का यह सत्र बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से पूरा हुआ, और हल्की सी नोकझोक होने के बाद आखिरकार भटियात से विधायक पठानिया बने विधायक अध्यक्ष जिसका समर्थन जयराम ठाकुर ने भी किया.इसके बाद डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री ने दूसरा नाम कुलदीप पठानिया का लिया जिसका समर्थन हर्षवर्धन चौहान ने किया.प्रस्ताव पास होते ही प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने घोषणा की तथा कुलदीप सिंह पठानिया 14 वीं विधानसभा के अध्यक्ष बन गए.कुलदीप पठानिया ने सत्तापक्ष तथा विपक्ष को यह भरोसा दिलाया हैं, की वे दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका देंगे.

पठानिया ने सत्तापक्ष तथा विपक्ष को यह भरोसा दिलाया हैं, की वे दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका देंगे.
सदन में कभी खुशी का माहोल था,कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा की वे “अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और सभी लोगो ने जो भरोसा उनपर किया हैं वे अपने कार्यो को बखूबी निभाएंगे”.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Himachal Forged Documents : MBBS एडमिशन में हुआ फर्जीवाड़ा,IGMC के जांच से पता चला पूरा मामला

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *