
मंडी में आयोजित हुआ मज़दूर-किसान सम्मेलन,संसद को घेरने की बनाई रणनीति
आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले संसद मार्च को सफ़ल बनाने के लिए मज़दूर संगठन सीटू और हिमाचल किसान सभा के सयुंक्त तत्वधान में आज मंडी के कामरेड तारा चंद में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने की और सम्मेलन का उदघाटन सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने किया और समापन पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने किया। डॉक्टर कश्मीर ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निरंतर मज़दूर व किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है सरकार ने सब कुछ अपने निजी मित्रों और कम्पनियों को देश बेचने का अभियान छेड़ रखा है उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए भी ऐसे ही चार श्रम कोड बना दिये गए हैं जिनके लागू होने से मज़दूरों द्धारा लंबे संघर्षों के बाद हॉसिल अधिकारों को छिने जाने की योजना है जिसके ख़िलाफ़ मज़दूरों और किसानों के संगठनों ने 5 अप्रैल को दिल्ली में संसद भवन तक मार्च निकालने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि 10 फ़रवरी तक ज़िला व खण्ड स्तर पर सम्मेलन तथा 11 फ़रवरी से 10 मार्च तक घर घर जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें एक लाख घरों तक दस्तक दी जाएगी।उसके बाद 15 मार्च को ज़िला व खण्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

8 Responses