Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हस्पताल IGMC में लोगो को पैसे जमा कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की समस्या से निजात मिलने जा रही है।
IGMC प्रशासन हस्पताल के सभी कैश काउंटर को कैश लेस करने जा रही है
लोगो को IGMC में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है
इसको लेकर प्रशासन ने अस्पताल में स्थित SBI बैंक की शाखा से टाइअप कर लिया है जल्द ही लोगो को IGMC में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है इसको लेकर IGMC प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है । IGMC हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है ऐसे में यहां प्रदेश भर के लोग पहुंचते है जिससे लोगो को फीस जमा कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है इसी के साथ इसी भीड़ में शातिर भी लोगो की जेब पर हाथ साफ करने के लिए घात लगाए बैठे रहते थे।
लोगो को लंबी लाइनों में लगने व जेब कतरो से जेब कटने के डर से निजात मिलेगी
IGMC में जेब कटने की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती थी लेकिन IGMC के ऑनलाइन पेमेंट के फैसले के बाद अब इन सभी दिक्कतों से लोगो को छुटकारा मिलने वाला है ।IGMC MS राहुल राव ने बताया कि IGMC प्रशासन ने हॉस्पिटल के सभी केश केन्द्रों व हॉस्पिटल में सभी दुकानों को ऑनलाइन करने का फैसला किया है जिसको लेकर अस्पताल में मौजूद SBI शाखा के साथ टाइअप कर लिया गया है इससे लोगो को लंबी लाइनों में लगने व जेब कतरो से जेब कटने के डर से निजात मिलेगी और पेमेंट आसानी से करने की सुविधा मिलेगी। उंन्होने बताया कि शुरुआती तोर यह सुविधा कैश केंद्रों व दुकानों पर की गई है लेकिन अगर इसके परिणाम अगर अच्छे निकलते है तो आने वाले समय मे अस्पताल में जहां भी डिजिटलाइजेशन संभव होगी वहां ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
see more..Himachal News: आपदा में जनता पर बोझ डालना अमानवीय