Amitabh Bachchan: BMC पहुंची अमिताभ के ‘जलसा’ में! बिग बी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्या शुरू हो पाएगी केबीसी की शूटिंग?

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसा उनके साथ दूसरी बार हुआ है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है. इसी बीच BMC अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ पहुंच चुकी है और उनके घर को सैनिटाइज कर रही है. आप तो जानते ही हैं, अमिताभ बच्चन उम्र में काफी ज्यादा है और आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कोई भी लापरवाही नहीं की जा सकती. अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को भी होस्ट करते हैं. इस बीच उनके फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. लेकिन सभी के मन में यह सवाल है कि क्या अब कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग आगे हो पाएगी? या फिर किसी दूसरे होस्ट को लाया जाएगा? ऐसा भी हो सकता है कि अमिताभ बच्चन के ठीक होने तक शूटिंग रोक दी जाए.

Amitabh Bachchan : BMC ने किया घर सेनीटाइज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी से आए तो कर्मचारियों ने अमिताभ बच्चन के घर पहुंच सेनीटाइज कर दिया है. फिलहाल उनके घर पर अमिताभ बच्चन अकेले ही हैं, बाकी परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं है. अमिताभ बच्चन होम आइसोलेशन में है और डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. यह कोरोना के बाद नियम बन चुका है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित होता है तो उसके पूरे घर को सेनीटाइज किया जाएगा.
Amitabh Bachchan : दोनों बाप-बेटे हुए थे कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ यह दूसरी बार है, जब वह कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण अमिताभ बच्चन को कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था.
हाल ही में बॉलीवुड में इंडस्ट्री के ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “मै हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं. जो कोई भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले.” यह तो सभी को पता है कि अमिताभ बच्चन इस समय ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ जैसे पॉपुलर क्विज शो को होस्ट कर रहे है. अब लोगों के मन में यह सवाल भी है कि इसकी शूटिंग को कुछ दिन तक रोका जाएगा या फिर कोई दूसरा होस्ट लाया जाएगा.