“ये तिरंगे को नहीं, खुद को दिखा रही है”, सोशल मीडिया पर आउटफिट के लिये ट्रोल हुईं कच्चा बादाम गर्ल अंजली

पिछले कुछ समय से कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में चल रही सोशल माडिया इन्फ्लूएंसर और एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा आज 75वें स्वाधीनता दिवस के दिन भी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी हैं। गौरतलब है कि कंगना रणौत के रियलिटी शो की सेकेंड रनरअप रही अंजली अरोड़ा को ट्रोल करने का कोई मौका ट्रोलर्स छोड़ नहीं रहे हैं।
हाल ही में एक एमएमएस लीक होने के मामले में उनका नाम जुड़ा था। अफवाहें फैली थी कि अश्लील एमएमएस में दिख रही लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद कच्चा बादाम गर्ल यानी अंजली अरोड़ा ही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दे दी थी कि वीडिये में वे नहीं हैं, बल्कि कोई और है। वहीं अब स्वाधीनता दिवस पर तीरंगा फहराने वाली अंजली के एक वीडियो पर भी लोगों ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है। दरअसल अंजली इस वीडियो में क्रोप टॉप और जींस पहने दिख रही हैं।

अंजली के इस आउटफिट के लिये सुबह से सोशल मीडिया यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं। इस वीडियो को देख कई लोगों ने कमेंट किया है कि “ये तिरंगे का अपमान है”, तो वहीं कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि “ये तिरंगे को नहीं बल्कि खुद को दिखा रही है”। वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया है कि “इसके हाथ में तिरंगा अच्छा नहीं लगता, इसने तो सारी हदें पार कर दी है अश्लीलता की”।

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि ये पहली बार नहीं है, जब अंजली अरोड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आयी हैं। कंगना रनौत के शो लॉकअप के दौरान भी ये काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी, जब इन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई गहरे राजों पर से पर्दा हटाया था। हालांकि, अंजली उस शो की सेकेंड रनर अप रही थीं। हाल ही में अंजली अरोड़ा का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का अच्छा और बुरा दोनों ही रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।