पिछले कुछ दिनों में Himachal Pradesh के अधिकतर इलाकों में जमकर बारिश और बर्फ़बारी हुई। इसके चलते प्रदेश में कई जगहों पर बर्फ की चादर छा गई और यातायात सहित कई सेवाएं प्रभावित हुई। इसी बीच अब मौसम साफ़ होने के बाद प्रदेश में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें पिछले दो दिन से लाहौल घाटी में भीषण सर्दी ठंड पड़ रही है और बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात देखने को मिली।
जानकारी के लिए बता दें रात में Himachal Pradesh के सिस्सू का न्यूनतम तापमान 0 से लेकर -27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं केलांग में न्यूनतम तापमान -23 और उदयपुर में -20 डिग्री तक दर्ज किया गया। ठंड इतनी तीव्र थी कि घरों में बर्तनों में तेल, दूध और पानी तक जम गया। तंदूर के पास रखकर तेल और घी को पिघलाना पड़ रहा है, वहीं पानी और दूध के जमने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं रात को कड़ाके सर्दी पड़ने के बाद सुबह के वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे हैं।
जम गया बर्तनों में रखा पानी, दूध
हालाँकि गुरुवार को घाटी में मौसम साफ़ रहा और धूप खिली, लेकिन इसके बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। घाटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक दो दिन पहले तक इस पूरे सीजन में इतनी सर्दी कभी नहीं पड़ी। जाहलमा के एक ढाबा संचालक किरु के मुताबिक उनके ढाबे में मंगलवार तक सिर्फ हल्का पानी जम रहा था, लेकिन बुधवार की रात से पानी की ठोस परत जमने लगी। वहीं गाहर घाटी की रहने वाली एक महिला सोनम ने बताया कि उन्होंने पहली बार बर्तन में रखा दूध जमते देखा।
Himachal Pradesh के सिस्सू में पड़ी कड़ाके की ठंड
इतना ही नहीं राशेल गांव के रहने वाले सुरेश कुमार के मुताबिक सर्दी इतनी ज्यादा थी कि पैकेट के अंदर तेल भी जम गया। आपको बता दें लाहौल- स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी द्वारा वाहन चालकों से ध्यान से वाहन चलने का आग्रह किया गया है। बुधवार रात को Himachal Pradesh के सिस्सू में तापमान -27 डिग्री सेल्सियस रहा और लोगों को जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा।