website average bounce rate

Automobile: 120KM की रेंज के साथ मिल रही 3 साल की वारंटी, जानिए इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Automobile

Automobile: इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी होती जा रही है. हीरो इलेक्ट्रिक नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन गई है. हालांकि आप मार्केट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाते हैं तो ऑप्शन की एक लंबी लिस्ट मौजूद होती है. ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty plus भी हैं.

इस स्कूटर में आपको काफी किफायती दाम पर अच्छी रेंज मिल जाती है. इस स्कूटर की कीमत 74,500 रूपये हैं. स्कूटर का मुकाबला okinawa ipraise plus और Hero Electric Photon जैसे स्कूटर्स के साथ में किया जा रहा हैं.

Automobile: फुल चार्ज में देता हैं 120 Km की रेंज

कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी से भी अधिक की रेंज ऑफर करता है. जोंटी प्लस स्कूटर में 60 V/40 Ah एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 240 मिनट का समय लगता है, जबकि 2 घंटे में यह 60 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाती है.

Automobile

इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फूड्स कंट्रोल स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंट, ब्रेकिंग सिस्टम, एक एंटी थेफ्ट अलार्म भी मिलता है. स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंस, हाईग्राउंड किल्यरनेस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाइट और इंजन कील स्विच जैसी सुविधाएं मिल रही है. इस में फिक्स और पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है. जोंटी प्लस ई स्कूटर में मोबाइल यूसीबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

Automobile: मिल रही 3 साल की वारंटी

AMO इलेट्रिक स्कूटर में 3 साल की वारंटी मिल रही हैं और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर में पेश किया गया है. जिनमें रेड ब्लैक, ग्रे ब्लैक, ब्लू ब्लैक, व्हाइट ब्लैक, और येलो ब्लैक में यह स्कूटर उपलब्ध है. इस कंपनी की 140 डीलरशिप से इसे खरीदा जा सकता है.

Automobile

इसके लिए आप अपने नजदीकी हीरो के शोरूम में इसकी बुकिंग कर सकते है. इस बुकिंग शुरू हो गयी है. आपको बता दे, इस फेस्टिवल सीज़न पर कई कम्पनियाँ अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *