हरियाणा : AVPL International ने इस बार नए साल 2025 का स्वागत खास अंदाज में किया। AVPL International कंपनी ने फारुखनगर गाँव दबोदा में गुरुग्राम के किसान क्लब की बैठक में हिस्सा लिया और किसानों को ड्रोन तकनीक के फायदे बताए। इस किसान सभा में अनिल तंवर, जिला कृषि उपनिदेशक गुरुग्राम, बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें। इस मौके पर कंपनी ने किसानों को ड्रोन का प्रदर्शन (डेमो) दिखाया, जिसे देखकर किसान बहुत खुश हुए। किसान क्लब गुरुग्राम के अध्यक्ष मान सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की और AVPL International का धन्यवाद करते हुए कहा कि ड्रोन किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। मौजूदा समय में किसानों को दवाई या उर्वरक के छिड़काव हेतु मजदूर नहीं मिलते, और जो मिलते भी है उनका खर्च भी ज्यादा होता है इसे में ड्रोन से स्प्रे करवाना किसानों के लिए लाभदायक है, ये लागत भी कम करेगा और उत्पादन को भी बढ़ाएगा।
ड्रोन से खेती होगी आसान और बेहतर
किसान क्लब की सभा में AVPL International के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल करने से खेतों में काम आसान हो जाएगा। इससे खाद और पानी की बचत होगी, और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। ड्रोन से खेतों पर दवाओं और पोषक तत्वों का छिड़काव जल्दी और सही तरीके से किया जा सकता है। ड्रोन से कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करने मिटटी और किसान की सेहत सुरक्षित रहती है। मेन्यूअल छिडकाव से कीटनाशक पानी के साथ मिट्टी में जाकर पोषक तत्वों को नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही किसानों की सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। आब समय है हमें स्मार्ट खेती को अपनाने है।
कृषि उपनिदेशक गुरुग्राम ने दी सलाह
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनिल तंवर, जिला कृषि उपनिदेशक गुरुग्राम (डीडीए, एग्रीकल्चर) ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी उन्होंने कहा कि रसायन हमारे उत्पादों को जहरीला बना रहें है, और साथ ही हमारी उपजाऊं भूमि को बंजर बना रहें हैं। उन्होंने कहा, “प्राकृतिक खेती से जमीन की उर्वरता बनी रहती है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।” उन्होंने कहाँ कि “किसान रसायन मुक्त फ़सल उगायें और रसायन मुक्त भोजन खाएं” । IFFCO के अधिकारी हितेंद्र,भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने किसानों को ड्रोन के साथ इफको के उत्पादों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन से खाद और दवाओं का छिड़काव करने से उत्पादन बढ़ता है और खर्च कम होता है।
किसानों को नई तकनीक अपनाने की जरूरत
कार्यक्रम में केवीके सिकोहपुर, गुरुग्राम की प्रमुख अनामिका ने भी किसानों को नई तकनीक अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से खेती-किसानी में बड़े बदलाव आ सकते हैं और किसानों की आमदनी बढ़ सकती है।
किसानों ने सीखा ड्रोन चलाना
इस दौरान AVPL International कंपनी के ड्रोन विशेषज्ञ प्रतीक जोशी ने किसानों को ड्रोन का डेमो दिया और उन्हें ड्रोन तकनीकी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन को कैसे उड़ाया जाता है, उसे नियंत्रित करने के तरीके और सही दिशा में कैसे ले जाया जाता है। इस मौके पर किसानों ने ड्रोन का रिमोट थामा और खुद से ड्रोन उड़ाना भी सीखा। यह अनुभव किसानों के लिए काफी रोमांचक और सीखने वाला था।
आपको बता दें गुरुग्राम किसान क्लब हर साल नए साल पर एक महा सभा का आयोजन करता है, जिसमें बीते साल की उपलब्धियों और समस्याओं पर चर्चा होती है। इस बार AVPL International ने किसानों के साथ नए साल का जश्न मनाने का फैसला किया और उन्हें ड्रोन तकनीक के बारे में जानकारी दी। किसानों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ड्रोन जैसी नई तकनीकों को अपनाकर वे अपनी खेती को और बेहतर बना सकते हैं।
इस अवसर पर एवीपीएल इंटरनेशनल से पब्लिक रिलेशन मैनेजर श्री अंजुल त्यागी, श्री हर्षित गुणवंत (एवीपी ड्रोन सेल्स), श्री प्रतीक जोशी (ड्रोन असेंबली लाइन हेड), तथा IFFCO से श्री हितेंद्र, किसान क्लब से लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय से डॉ. केके यादव, श्री कृष्ण मोहन रेड्डी, आईपीएफटी अधिकारी, श्री निर्मल यादव, रुडसेट अधिकारी, मेवात किसान क्लब अध्यक्ष श्री तैयब हुसैन, रेवाड़ी किसान क्लब अध्यक्ष श्री यशपाल खोला, सहकारी सलाहकार श्री पुण्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एसएचजी महिला श्रीमती पूजा शर्मा, लखपति दीदी श्रीमती आशा साधराना, श्रीमती नीलम, भोडा कलां से श्री किशन कौशिक, श्री कमल, श्री दयमा, श्री रतनलाल, जैविक विशेषज्ञ श्री अशोक लोकरा, श्री सुखबीर नावड़, और श्री मनबीर चौहान सहित सैकड़ों किसान इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Read More किसानों के लिए खेती जागरूकता (Farmer’s Agriculture Awareness)