हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब विकास कार्यों के टेंडर 21 दिन के भीतर होंगे। PWD द्वारा इस सम्बन्ध में फील्ड में तैनात इंजीनियरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं कार्य आवंटित होने के 30 दिन में ठेकेदार को काम भी शुरू करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले PWD द्वारा 51 दिन में टेंडर आवंटित किए जाते थे।
आपको बता दें सरकार ने यह फैसला हिमाचल में विकास कार्यों की गति में तेजी लाने के लिए लिया है। इसमें सड़क, पुल, भवन, डंगे और नालियों आदि का निर्माण कार्य शामिल है। इसी के साथ 10 दिन के भीतर विकास कार्यों के लिए ऑनलाइन निविदा करनी होगी। अधिशासी अभियंता द्वारा निविदाएं प्राप्त किए जाने के 10 दिन में अवार्ड लेटर जारी किए जाएंगे।
निर्धारित समयावधि में करना होगा कार्य
जानकारी के मुताबिक अगर 2 करोड़ से ऊपर अधीक्षण अभियंता के स्तर का मामला हुआ, तो 10 दिन निविदा प्राप्त करने, 7 दिन अधिशासी अभियंता और 10 दिन अधीक्षण अभियंता स्तर पर प्रक्रिया हेतु निर्धारित हैं। आपको बता दें अधिकारीयों को निर्धारित समयसीमा के अंदर कार्य का आवंटन करना होगा। अगर किसी स्तर पर निर्धारित समयावधि का पालन नहीं हुआ, तो ऐसे में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।
PWD के इंजीनियर इन चीफ ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक इस दौरान फील्ड अधिकारियों की परफार्मेंस पर नज़र रखी जाएगी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए इसके हिसाब से उनकी एसीआर ग्रेडिंग में प्रविष्टि होगी। Public Works Department के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अब ठेकेदारों को 20 दिन के भीतर विकास कार्यों के अवार्ड लेटर जारी हो जाएंगे।