Nahan : बिंदल ने किया 72 लाख की लागत से बन रहे राजकीय हाई स्कूल भवन का निरीक्षण

नाहन विस में डॉ राजीव बिंदल ने आज करोड़ों रुपयें में बन रहे विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास कियें
Nahan:नाहन विधाायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने आज अपने एक दिवसीय धौलाकुंआ प्रवास के दौरान करोड़ों रूपये की लागत से बन रहें विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास कियें. इस दौरान उन्होंने धौलाकुआ में 72 लाख रुपये की लागत से बन रहे राजकीय हाई स्कूल के बन रहे भवन का निरीक्षण किया.

आपकों बता दें कि इस स्कूल का उद्धघाटन इसी माह किया जाएगा. इसके आलावा डाॅ. बिन्दल ने आज 7 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से पुल व सडक का शिलान्यास भी किया, इस अवसर पर उन्होने कहा कि इससे पूर्व 3 करोड़ 7 लाख रुपये की सडक व पुल का शिलान्यास किया गया था। इस प्रकार 10 करोड़ रुपये की लागत से लबाणा बस्ती, सूदावाला, गढीवाला,बेलवाली, गूजर कालौनी, नौरंगाबाद सभी गांव जोड़ें जा रहे हैं.डाॅ. बिन्दल ने हरिपुरखोल पंचायत के दूर दराज के गांव झील बांका बाडा में 1 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से बने पुल का उदघाटन भी किया.

उन्होने बताया कि गत वर्ष 2021 के नवम्बर में इस पूल का शिलान्यास किया था आज 3 सितम्बर 2021 को इस पूल का उदघाटन किया, इस प्रकार 10 महीेने में कार्य पूर्ण हो गया.उन्होनें बताया कि हरिपुरखोल पंचायत में पेयजल की समस्या का समाधान कार्य चल रहा है।