Breaking News : जैसा की हम सब जानते ही हैं की हिमाचल प्रदेश को बीजेपी सरकार ने कर्ज तले छोड़ दिया और अब कॉग्रेस सरकार यानी की सुक्खू सरकार इसे कर्ज मुक्त प्रदेश बनाना चाहती हैं.लिहाजा सुक्खू सरकार नित नयी राजस्व को बढ़ाने में नयी कोशिशों में लगी हुयी हैं.सिर्फ यही नहीं सरकार काफी एक्शन मोड पर हैं और सरकारी मंत्रियो और अधिकारियो के खर्चों में कटौती के लिए मन बनाया हैं ताकि इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

सीएम सुक्खू ने कहा हैं की सरकार को नए सिरे से काम करना होगा, जिसके लिए प्रत्येक विभाग से अनावश्यक खर्चों की कटौती करनी होगी.इधर हर्षवर्धन चौहान ने कहा की हिमचाल 75 हजार करोड़ के कर्ज में हैं.11 हजार करोड़ की देनदारी देनी बाकि हैं,रोज प्रदेश को चलाने के पैसे भी नहीं हैं इसलिए सीएम सुक्खू द्वारा कहा गया हैं की हर विभाग में कटौती की जाएगी ताकि अधिकसे अधिक रेवेन्यू आ सके.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

22 Responses