Christmas : आने ही वाला हैं क्रिसमस,जानिए क्यों मनाया जाता हैं क्रिसमस

Christmas : ‘क्रिसमस’ 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं. इस दिन विश्व के सभी लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए अपने -अपने घरों में या फिर बाहर कही भी पार्टियों का इंतजाम करके क्रिसमस को मानना पसंद करते हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं की आखिर क्रिसमस क्यों मनाया जाता हैं?

-336 ई से मान्या जा रहा हैं क्रिसमस .
-ईसाइयो के लिए बेहद खास हैं यह पर्व.
-25 दिसंबर इस त्यौहार को मनाने का हैं कारण.
-2022 का क्रिसमस बस आने ही वाला हैं.
क्रिसमस रोम के वक़्त से मनाया जाने वाला त्यौहार हैं. 25 दिसंबर को सूर्यदेव का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता था. उस वक़्त रोम के सम्राट ‘सूर्यदेव’ को ही अपना आराध्य देव माना करते थे लेकिन 330 ई में ईसा मसीह का प्रचार काफी बढ़ गया. 336 में रोम के सम्राट को लगा की ईसा-मसीह सूर्य-देव के ही अवतार हैं और तब से 25 दिसंबर को यह क्रिसमस मानाने की परंपरा शुरू हो गयी.
इस दिन लोग चर्च में जाकर ईसा मसीह के सामने प्राथना करते हैं, उनका आशीर्वाद लेते हैं.क्रिसमस में लोग केक काटकर अपने घरों को क्रिसमस ट्री से सजाकर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं और इस प्रकार हर साल यह 25 दिसंबर को ही मनाया जाता हैं.
Read More..Delhi NCR : दिल्ली में शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी येलो अलर्ट जारी,वही प्रदूषण भी हैं गंभीर मामला