इस साल सिट्रोन ने अपनी बेसाल्ट कूपे SUV को इंडिया में लांच कर दिया और इसकी कीमत को सुनकर तो आपके होश उड़ने वाले है। नई नई Basalt की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.62 लाख रुपये तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होगा। वही टाटा सफारी, हैरियर और पंच के बाद BNCAP में टेस्ट की जाने वाली Basalt चौथी गाड़ी बन गई है। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। Basalt ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 32 में से 26.19 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 35.90 अंक हासिल किए। यह एक सेफ गाड़ी है जिसे बिना किसी टेंशन के आप खरीद सकते हैं।
इंजन और पावर
आपको बता दे, क्रेश टेस्ट में Citroen Basalt का 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाला से लैस You और Plus वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन वाला Plus और Max वेरिएंट टेस्टिंग भी शामिल किया गया है जो 110hp की पावर के साथ में आता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Citroen Basalt में सेफ्टी के लिए कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ESC, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, सीट बेल्स वार्निंग, चाइल्ड लॉक, ओवर स्पीड वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
स्टाइलिश डिजाइन
न्यू Basalt को बेहद आकर्षक डिज़ाइन के साथ में तैयार किया गया है। यह टाटा कर्व से बेहतरीन नजर आती है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है इसकी रियर सीट को ऊँचा कर सकते है ये फीचर आपको किसी और कार में फ़िलहाल नहीं मिलेगा। नई Basalt को CMP प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है।