Clothes Drying Hacks : जहाँ एक तरफ बारिश के मौसम का अपना एक अलग मज़ा होता है, वहीं दूसरी तरफ यह अपने साथ कुछ परेशानियां भी लेकर आता है। जब लगातार बारिश हो रही हो, तो आपका चाय और पकौड़े का आनंद लेने का मन करता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस दौरान कपड़े सुखाने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि धूप नहीं निकलती और हवा में काफी ज्यादा नमी रहती है।
ऐसे में कई बार कपड़े सूखने में 2 या 3 दिन का समय लग जाता है, जिसके चलते कपड़ों से बदबू आने लगती है। जानकारी के लिए बता दें ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कपड़ों में ज्यादा समय तक नमी रहने से बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। इन कपड़ों को पहनने से आपको खुजली और अन्य स्किन सम्बन्धी परेशानियां हो सकती हैं। आज हम आपको बारिश के दौरान कपड़े सूखने के तरीके बताने जा रहे हैं ताकि आपको इन समस्याओं का सामना न करना पड़े।
Clothes Drying Hacks : बारिश में ऐसे सुखाएं कपड़े
– जब लगातार बारिश हो रही हो और काफी दिनों तक धुप न निकले, तो ऐसे में आपको कपड़ों को धोने के बाद सुखाने से पहले एंटीसेप्टिक वाले पानी में भिगो लेना चाहिए, ताकि बैक्टीरिया न पनपे।
– अगर आप वाशिंग मशीन में कपडे धोते हैं, तो कपड़ों को आखरी बार पानी में निकलते समय सेब का सिरका या एंटीसेप्टिक दाल दें।
– जब आप पसीने वाले कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोएं, तो ऐसे में ढक्कन बंद न करें। ऐसा करने से कपड़ों में से बदबू ठीक से बाहर नहीं निकल पाती।
– जब कपड़ों से पानी टपकना बंद हो जाए, तो इसे फैलाकर स्टैंड पर सूखा दें और इनके नीचे अगरबत्ती या धूपबत्ती जला दें। ऐसा करने से आपके कपड़ों में बदबू नहीं आएगी।
– अगर आप बलकनी में कपड़े सूखते हैं, तो वहां प्लास्टिक के पर्दे लगा दें जिससे बारिश के छीटे कपड़ों तक नहीं आएंगे।
– एक और सबसे अच्छा तरीका है कि कपड़ों को एक अच्छे वेन्टीलेशन वाले कमरे में सुखाकर पंखा चला दें।
– जैसे ही कपड़े सूखें उन्हें तुरंत प्रेस कर लें, जिससे कपड़ों में किसी तरह की नमी नहीं रहेगी।