CNG Cars: पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और यह आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. पेट्रोल डीजल की गाड़ी चलाना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इसलिए लोग सीएनजी कार लेना ज्यादा पसंद करने लगे हैं वैसे भी यह बात सभी को पता है कि पेट्रोल की बजाए सीएनजी ज्यादा माइलेज देती है इससे कार को मेंटेन करना लोगों के लिए आसान हो जाता है
वहीं अगर आप पुरानी सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज मैं आपको कुछ ऑप्शन बताने वाले हैं दरअसल हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ ऐसी पुरानी कारें देखी है जिनकी कीमत 2 लाख रूपये से शुरू होती है जो आपके बजट में भी आ सकती हैं और सीएनजी कार होने की वजह आपको कार मेंटेन करना भी किफायती लगेगा जिससे आप अपना बजट सही तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं.
CNG Cars: Maruti Wagon R LXI
यह Maruti Wagon R LXI कार फरीदाबाद में उपलब्ध है, जिसके लिए ओनर ने 2 लाख रुपये मांगे हैं. यह 2012 मॉडल की कार है और 105925 KM चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी लगी हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर फरीदाबाद का ही है. जो की आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं.
वहीं एक और Maruti Wagon R LXI भी है, जो की देश की राजधानी नई दिल्ली में उपलब्ध है. इसके लिए ओनर ने 2.35 लाख रुपये मांगे हैं. यह 2011 मॉडल कार है और 107384 KM चली हुई है. इसमें भी सीएनजी किट लगी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर दिल्ली का ही है. आप एक बार इस पर भी नजर डाल सकते हैं.
CNG Cars: Maruti Alto 800 LXI
यह Maruti Alto 800 LXI कार आगरा की है और वहीं उपलब्ध है, जिसके लिए ओनर ने 2.10 लाख रुपये मांगे हैं. यह 2015 मॉडल की कार है और 135451 KM चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर आगरा का ही है. यह भी आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.
वही एक और Maruti Alto 800 LXI है, जो पुणे शहर उपलब्ध है, इसके लिए ओनर ने 2.25 लाख रुपये मांगे हैं. यह 2014 मॉडल की कार है और 75301 KM चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह थर्ड ओनर कार है. इसका नंबर भी पुणे का ही है. इस ऑप्शन को भी आप एक बार देख सकते हैं.
हमने आपको 2 लाख रुपए से लेकर 235000 रूपए तक की सीएनजी कार बताइ है इनमें से आपको जो भी पसंद आए वह कार आप आसानी से खरीद सकते हैं।
4 Responses