प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वी किस्त जारी की थी। वही किसान अब जल्द ही 20 वी क़िस्त का बेसब्री के साथ में इन्तजार है कहा जा रहा है पीएम मोदी जून में 20 वी क़िस्त जारी कर सकती है। देश के करोड़ों किसान इस योजना का लाभ ले रहे है वही केंद्र सरकार को सालभर में इस योजना के तहत 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है वही किसानों को अगर 20 वी किस्त का लाभ लेना है तो जल्द से जल्द से अपना किसान पहचान पत्र बनवा ले। इस योजना के लिए एक अनिवार्य शर्त है जिसे आपको हर हाल में पूरा करना होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की है। अब किसान भाईयों को इसकी 20 वी क़िस्त का बेसब्री का इन्तजार है। जून में इसकी 20 वी क़िस्त भी आ सकती है वही देश के करोड़ों किसान इस योजना का लाभ ले रहे है और केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को सालभर में इस योजना के तहत 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। किसानों को अगर 20 वी क़िस्त का लाभ लेना है तो आपको अपना किसान पहचान पत्र बनवाना होगा। जो एक अनिवार्य शर्त है।
फार्मर रजिस्ट्री का काम
किसान रजिस्ट्री सरकार के डिजिटल कृषि मिशन का एक अहम हिस्सा है। इसका मकसद देश के हर किसानों को आधार जैसा एक डिजिटल आईडी कार्ड मुहैया कराना है। इस आईडी कार्ड में एक किसान की सारी डिटेल्स होंगी। इसके बाद सरकारी योजनाओं का फायदा योग्य किसानों तक पहुंच सकता है। वर्तमान समय में यूपी के अलावा राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और कुछ और राज्यों में इस काम जल्द से जल्द करवाने की सलाह दी गयी है।
जरुरी डॉक्यूमेंट्स
सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी पा सकें।
किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
किसान के पास आधार ओटीपी के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या की जानकारी होनी चाहिए खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा, इसके साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है।
