Deputy Mukesh Agnihotri : आज मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की हैं.इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उन्होंने कहा की जिले के विकास के लिए उन्हें अधिकारियों के साथ आगे बैठक करनी हैं और उसके लिए अधिकारियों को जो एजेंडा लेकर आना हैं,उनकी सोच क्या हैं हिमाचल के विकास के लिए यह जानना चाहते हैं अग्निहोत्री जी.डिप्टी साहब अधिकारियों को अपने अनुसार अपने सोच को उनके विभाग के विकास के अनुसार बात रखने का मौका देंगे जिससे आने वाले समय में हिमाचल का विकास एक-जूट होकर एक प्लानिंग के साथ हो पायेगा.

मुख्य हाइलाइट्स –
-10 दिनों के अंदर ही अधिकारी गणो को विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना हैं.
-खनन तथा नशा माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दिया हैं.
-हिमाचल के विकास में जुटे मुकेश अग्निहोत्री
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अधिकारियों के ऊपर सख्ती दिखाते अग्निहोत्री जी ने साफ निर्देशन दिए हैं, की 10 दिनों के अंदर ही अधिकारी गण विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार करे.केवल यही नहीं खनन तथा नशा माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दिया हैं.अग्निहोत्री जी ने साफ-साफ कहा हैं की गुनहगार बीजेपी का हो या कॉग्रेस का उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए और उस पर कारवाही भी की जाएगी.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

21 Responses