Himachal News: भरी बारिश से आयी त्रासदी से प्रदेश सहित जिला सिरमौर भी प्रभावित हुआ है और जिला में नाहन सहित लगभग सभी विकास खंडों में पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
इनमे पोंटा साहेब को छोड़कर नाहन ,शिलाई ,नोहराधार व् राजगढ़ में कई दिनों से पेयजल सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
सभी विकास खंडों में पेयजल योजनाओं को शुरू कर दिया गया
मौसम में सुधार को देखते हुए जल शक्ति विभाग ने योजनाओं को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर आरम्भ किया है और इस समय लगभग सभी विकास खंडों में पेयजल योजनाओं को शुरू कर दिया गया है हालाँकि अभी भी पूरी तरह से ये कार्यशील नहीं हो पाई हैं। जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बतायाकि नाहन में भी पेयजल योजना पर कार्य चला हुआ है और दूसरी योजनाओं से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
नाहन सहित कई इलाकों में योजनाओं पर मुरम्मत कार्य चला हुआ
अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग सिरमौर राजीव महाजन ने बतायाकि संकट की इस घड़ी में विभाग के कर्मचारी लगातार कार्य करने में लगे हुए हैं और नाहन सहित कई इलाकों में योजनाओं पर मुरम्मत कार्य चला हुआ है लेकिन फिर भी शहर में लोगो को राशनिंग करके पानी दिया जा रहा है जल्द ही सभी योजनाओं को दुरस्त कर दिता जायेगा। उन्होंने लोगो से भी जल के कम प्रयोग करने की अपील भी की है।
see more..Himachal News: मान के बयान पर हर्षवर्धन का पलटवार