मंत्रिमंडल का विस्तार न होने से शीत सत्र में सूने रहे मंत्री कक्ष

तपोवन में शुरू हुए शीत सत्र को लेकर जहां आम जनता में खासा उत्साह नजर आया, वहीं तपोवन परिसर स्थित मंत्री कक्ष सूने रहे। प्रदेश में केबिनेट का विस्तार न होने के चलते मंत्री कक्षों में सन्नाटा पसरा रहा। यूं लग रहा था मानों मंत्री कक्षों के बाहर लगे नेम प्लेट के स्टैंड, मंत्रियों का इंतजार कर रहे हों। प्रदेश सरकार के गठन को 22 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक केबिनेट विस्तार न होने के चलते जहां अधिकतर आगुंंतक सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री से मिलने पहुंचे थे, वहीं मंत्री कक्षों के बाहर से रौनक गायब रही, जबकि पूर्व के वर्षों में मंत्री कक्षों के बाहर खासी भीड़ उमड़ती थी।केबिनेट पूरी होती तो दिखती रौनकसत्र को लेकर विधानसभा पहुंचे आगुंतकों का कहना था कि बेहतर होता कि सरकार की ओर से केबिनेट का विस्तार कर लिया जाता। केबिनेट विस्तार हो गया होता तो मंत्री अपने-अपने कक्षों में बैठकर संबंधित विभागों के कर्मियों की समस्याएं सुन सकते थे। यही नहीं मंत्रियों के कक्षों में जाकर फरियादी उनके विभागों से संबंधित मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रख सकते थे।मंत्री कक्षों के बाहर से निकलना होता था मुश्किलपूर्व के वर्षों की बात करें, जब पूरा मंत्रिमंडल सत्र के लिए तपोवन पहुंचता था, उस समय मंत्रियों के कक्षों से बाहर से गुजरना भी टेड़ी खीर लगता था, क्योंकि भीड़ ही इतनी होती थी कि वहां से गुजरना बेहद मुश्किल होता था। लोगों का कहना है कि सरकार बन चुकी है, जल्द ही केबिनेट विस्तार भी होगा और आगामी सत्र में यहां भी रौनक देखने को मिलेगी।

7 Responses