Himachal News: जिला बिलासपुर के नैनादेवी स्वारघाट के चंगर क्षेत्र के किसानों को युरिया खाद न मिलने से किसानों को मुशकिलों का सामना करना पड रहा है जिससे किसान चिंतित है .
बताते चलें कि गत दिनो हुई भारी बारिश से मक्की की फसल को भी नुकसान हुआ था
किसान यूरिया खाद के लिए पंजाब ओर नालागढ़ नंगल के खाद डिपुओं का रूख कर रहे
और अब बची हूई फसल को यूरिया खाद न मिलने से पैदावार में कमी हो सकती है.उलेखनीय है कि चंगर क्षेत्र मकी की बंपर पैदावार होती है और लोग एक साल के लिये मक्की के अनाज के लिये अपनी जरूरत के हिसाब से रखते है.परंतु इस बार बारिश अधिक होने और समय पर युरिया खाद न मिलने के कारण पैदावार में कमी हो सकती हैं और किसान यूरिया खाद के लिए पंजाब ओर नालागढ़ नंगल के खाद डिपुओं का रूख कर रहे है परंतु खाद की कमी के कारण किसानों को मायुस होकर लौटना पड रहा है.
समय रहते किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जाए
अखिल भारतीय किसान सभा हिमाचल प्रदेश के वरिठ उपाध्यक्ष भाग सिंह चौधरी स्थानीय कोडावाला पंचायत के प्रधान प्रदीप कुमार दीपू बैहल पंचायत की प्रधान कर्मजीत कौर उप प्रधान हरपाल ठाकुर भजन ठाकुर के साथ ही क्षेत्र के किसानों जगमोहन सिंह रूपेंद्र सिंह हरबंस लाल राजकुमार कमलेश सूरजीत कुलदीप बलवीर सिंह मलकित सिंह सरूपा सिंह चरनू शयाम लाल सोमनाथ धर्मेंद्र ठाकुर मदन लाल बक्शीश सूरत सिंह काकू मेहरू गेम चंद परवीन चौधरी महेंद्र ठाकुर दयाल प्रीतु रामलाल बबर बबलु रणजीत चौधरी तरसेम लाल शादिलाल सालिग राम दर्शन सिंह केवलकरिषन अंत राम ने सरकार से गुहार लगाई है कि समय रहते किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जाए.इस संबंध मे जब हिम फैड के मैनेजर दूनी चंद बजाज से बात की गयी तो उन्होने बताया कि कुछ डिपु वाले पोस मशीनों में एंट्री नहीं करते है जिससे पोस मशीनों में सटाक खडा रहता है जिससे ये परेशानी आई है ओर कंपनी में भी खाद की शाटस है ओर वे लगातार कोशिश कर रहे है कि जलदी से जलदी खाद किसानों तक पहुंचाई जाये इसके लिये लगातार प्रयास जारी है
see more..Himachal News: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों ने किया प्रदर्शन