Flipkart Sale: इस फेस्टिवल सीज़न आप भी खरीद रहे iphone तो Filpkart दे रहा हैं धमाकेदार ऑफर

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट के ऊपर बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो चुकी हैं. अगर आप भी iphone खरीदने की सोच रहे हैं. तो शायद यह सही समय हैं. ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन iphone पर भारी छूट दे रही है. अब यूजर्स के लिए कम से कम ₹12000 में iphone खरीद सकते हैं. हाल ही में filpkart पर कई ऐसे ऑफर मिल रहे हैं. जिसमें आप कम कीमत में भी iphone घर ला सकते हैं.
Flipkart Sale: iphone SE 64Gb मिल रहा हमात्र 12 हजार में
ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको iPhone SE 64GB की कीमतों में गिरावट हुई है.जिसकी कीमत ₹39900 है. आपको फ्लिपकार्ट पर 9400 रुपए की छूट मिल रही है. जिसके कारण इसकी कीमत ₹30499 हो गई है. इसके तहत ग्राहक ऑफर का लाभ उठा सकते है.
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट आपको ₹19000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है. जो कीमत को और कम करके ₹11499 कर देता है. हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट स्मार्टफोन की ट्रेडिग की स्थिति पर बहुत अधिक निर्भर है.

Flipkart Sale: iphone SE 3 पर शानदार डिस्काउंट
iphone SE 3 जिसकी कीमत ₹39900 है. ग्राहक ₹6000 की छूट और ₹19000 की एक्सचेंज छूट का लाभ उठा सकते हैं और इसे ₹24900 में खरीद सकते हैं. आपको पता दे स्मार्टफोन खरीदना अब बेहद आसान हो गया है. आज बाजार हर तरह के स्मार्टफोन से भरा पड़ा है.

हालांकि अधिकांश यूजर्स के लिए सहज यूजर इंटरफेस, विशेष क्लीयरेंस, शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन पहली पसंद हैं. लेकिन इस बार आपने iphone खरीदने का फैसला कर लिया हैं तो ये डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली हैं. इसलिए बिना कोई देरी किए आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सीरीज पर कम कीमत पर iPhone खरीद सकते है.