Forbes Businesswomen List: दोस्तों कुछ ऐसे लोग होते हैं जो विपरीत परिस्थितियों मैं भी घबराते नहीं हैं और अपने काम और बिजनेस के प्रति वफादार होते हैं और उसे बढ़ाने में लगातार प्रयास करते रहते हैं और उन विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बिजनेस को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही तीन भारतीय महिलाओं के बारे में बताएंगे जिन्हें फोर्ब्स ने 20 एशियाई महिला उद्यमियों की लिस्ट में शामिल किया है.
दोस्तों फोर्ब्स की तरफ से नवंबर में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की लिस्ट में तीन भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है. इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता संकट के बीच अपने कारोबार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले गई. आपको बता दें कोविड महामारी के दौरान तीन साल में बिजनेस के क्षेत्र पर काफी फर्क पड़ा है. इस दौरान कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. और कई उद्यमियों को तो अपना बिजनेस ही बंद करना पड़ा है.
Forbes Businesswomen List: यह है उन तीन महिलाओं के नाम
दोस्तों फोर्ब्स की तरफ से नवंबर में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की लिस्ट में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह-संस्थापक तथा मुख्य नवाचार अधिकारी गजल अलघ के नाम शामिल हैं. फोर्ब्स की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि सूची में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और निर्माण जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जबकि अन्य प्रौद्योगिकी, दवा और जिंस जैसे क्षेत्रों में नए प्रयोग कर रही हैं. इन सभी ने अपनी फील्ड में उल्लेखनीय काम किया है.

वहीं आपको बता दे की इस लिस्ट में शामिल अन्य महिलाएं ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड से हैं. फोर्ब्स की तरफ से कहा गया कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र महामारी के बाद के उस युग में चला गया जहां सरकारें, लोग और व्यवसाय कोविड के साथ रहना सीख रहे हैं. और उसी के साथ रहकर जीवन जीना सीख गए हैं।

33 Responses
relaxing jazz instrumental
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.