website average bounce rate

Gujrat News : 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी आयकर विभाग का निरीक्षक,सीबीआई टीम की छापेमारी

Gujrat News : गुजरात के धर्मपुर की एक वारदात सामने आई हैं जहां पर आयकर विभाग के निरीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया हैं .पता चला हैं की सीबीआई की टीम ने पुरे 15 हजार को निरीक्षक से बरामद कर लिया हैं.बताया जा रहा हैं की आयकर विभाग के निरीक्षक ने किसी व्यक्ति को 15 हजार के रिफंड दिलवाने के बहाने यह पैसे उस वयक्ति से मांगे थे.

Table of Contents

CBI Raid, Dharampur Gujrat

आरोपी द्वारा सीबीआई टीम को शिकायत दर्ज कराने के बाद,सीबीआई ने आयकर विभाग में छापेमारी की जिसके दौरान बताये गयी राशि के साथ आरोपी को भी रंगे हाथो पकड़ा गया तथा उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं.पूछताछ के दौरान कोई भी संतोषजनक उतर की प्राप्ति अभी तक नहीं हो पायी हैं वही आरोपी को शिमला भेज दिया गया हैं.

ऐसा माना जा रहा हैं की आरोपी को शिमला के अदालत में पेश किया जायेगा तथा आगे की पूछताछ भी की जाएगी. सीबीआई के अनुसार इस निरीक्षक से और कई बातों का पता लगाया जा सकता हैं, अब देखना यह हैं की इस आरोपी के तार किस-किस से जुड़े हैं.

ऐसी वारदातों से एक समय के लिए आम जनता का बड़े सरकारी विभागों से भरोसा तो उठ सकता हैं लेकिन कहा जाता हैं जहां रावण हैं वह राम भी हैं. जहां एक तरफ आयकर विभाग के निरीक्षक ने ऐसी घटना को अंजाम दिया वही दूसरी तरफ हमारे देश के सीबीआई ने भी उसे पकड़ कर यह बता दिया हैं की वे देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं .

इस लिंक के द्वारा गुजरात के लाइव न्यूज़ को देखे https://tv9gujarati.com/live-tv

Read More..Gujrat Exit Poll Results 2022: गुजरात में बीजेपी सरकार की हुंकार,जीत के तरफ भारत जनता पार्टी

About Author

1 thought on “Gujrat News : 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी आयकर विभाग का निरीक्षक,सीबीआई टीम की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *