Hath Se Hath Jodo : प्रतिभा सिंह “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” का ऐलान करते हुए कहा की यह यात्रा 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलाया जायेगा.आगे उन्होंने कहा की राहुल जी ने “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान जो संकल्प लिया था की वे पैदल चल कर लोगों से संपर्क करेंगे, जिसका मुख्य कारण भारत की दशा हैं.प्रतिभा सिंह जी ने कहा की राहुल गाँधी ने पार्लियामेंट में बेरोजगारी,भारत की अर्थव्यवस्था पर आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन मोदी सरकार ने उनकी एक न सुनी.आखिर में राहुल गाँधी को यह यात्रा करना पड़ा जिससे लोगों तक सन्देश पहुँचायी जा सके.

मुख्य हाइलाइट्स –
-“हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” का ऐलान किया प्रतिभा सिंह ने.
-घर-घर सन्देश पहुंचना चाहती हैं हिमाचल की सरकार.
-26 जनवरी से 26 मार्च तक चलाया यह अभियान.
आगे अपने बयां में प्रतिभा जी ने कहा की राहुल जी ने इस यात्रा को कन्याकुमारी से शुरू किया ताकि घर-घर अपनी आवाज को पंहुचा सके और “भारत जोड़ो यात्रा” को ही “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” नाम दिया जायेगा इससे सन्देश को सभी लोगों तक पहुंचाने का काम हिमाचल की सरकार करेगी.जैसा की हम सभी को पता हैं, राहुल जी के इस यात्रा को करोड़ो में लोग भारी समर्थन दे रहे हैं.हलाकि बीजेपी सरकार द्वारा कहा गया की राहुल गाँधी घृणा फैलाना चाहती हैं जबकि प्रतिभा जी ने कहा की “वे प्यार से इस यात्रा को कर रहे हैं और यही उनका मकसद हैं“.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

23 Responses