Common Winter Diseases: सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशान करती हैं 5 बीमारियां, तुरंत हो जाएं सावधान, वरना पहुंच सकते हैं हॉस्पिटल

Winter Diseases 2023 11 C17110b1ec26e737b8a1425683a2178f 16x9.jpg

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Firenib

हाइलाइट्स

सर्दियों में अस्थमा के मरीजों को परेशानी हो सकती है.
अत्यधिक सर्दी की वजह से मूड स्विंग भी हो सकते हैं.

Tips To Prevent Seasonal Disease: पूरे उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो गई है. तापमान धीरे-धीरे कम हो रहा है और हवा में ठंडक आ रही है. यह मौसम घूमने-फिरने और खाने-पीने के लिहाज से अच्छा माना जाता है. हालांकि इस मौसम में स्वस्थ रहना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है और लोगों पर वायरस व बैक्टीरिया का अटैक होने लगता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ठंड का मौसम खासा मुश्किल साबित होता है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगले कुछ सप्ताह में सर्दी बढ़ जाएगी और ऐसे में लोगों को सेहत का खास खयाल रखना होगा. आज डॉक्टर से जानेंगे कि सर्दियों में लोगों को किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इनसे किस तरह बचाव किया जा सकता है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत के मुताबिक जब मौसम में बदलाव होता है, तब वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है. सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी, गले में इंफेक्शन, बुखार, अस्थमा, निमोनिया और जॉइंट पेन की समस्या के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलते हैं. जो लोग कमजोर इम्यूनिटी वाले होते हैं, उन्हें सीजनल डिजीज का खतरा सबसे ज्यादा होता है. दरअसल इस मौसम में वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं और लोग इनकी चपेट में आकर संक्रमित हो जाते हैं. तमाम इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं, जिससे मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ जाती है. सर्दी-जुकाम, खांसी जैसा वायरस इंफेक्शन छींकने, खांसने से दूसरे लोगों को संक्रमित कर देता है. ऐसे में बचाव करना चाहिए.

फ्लू वैक्सीन लगवाने से कम होगा खतरा

डॉ. सोनिया रावत की मानें तो सर्दियों के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए सभी लोगों को फ्लू वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए. इसे फ्लू शॉट भी कहा जाता है और साल में एक बार लगवाई जा सकती है. यह वैक्सीन लोगों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करती है और बदलते मौसम में फैलने वाले 4 इनफ्लुएंजा वायरस को रोकने मे मदद मिलती है. ये वायरस लोगों में इंफेक्शन फैलाते हैं और सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश, वायरल बुखार जैसी समस्याएं पैदा करते हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद इन वायरस का प्रकोप कम होता है और लोगों की कंडीशन ज्यादा खराब नहीं होती है. फ्लू वैक्सीन बच्चों को भी लगाई जा सकती है. आमतौर पर फ्लू शॉट से मौसमी फ्लू का खतरा 40 से 60 प्रतिशत तक कम हो सकता है. हालांकि कुछ लोगों के लिए यह इससे ज्यादा कारगर साबित हो सकती है. फ्लू वैक्सीन अधिकतर लोगों के लिए सुरक्षित मानी जाती है. हालांकि अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तो पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- स्किन के लिए बेहद खतरनाक है सर्दी और पॉल्यूशन, 5 परेशानियों का हो सकते हैं शिकार, वक्त रहते सुधारें ये गलत आदतें

सर्दियों में बीमारियों से कैसे बचा जाए?

एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए ठंड से बचाव करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. जब मौसम ज्यादा ठंडा हो, तब घर से बाहर कम से कम निकलना चाहिए और प्रॉपर गर्म कपड़े पहनने चाहिए. इस मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आपको रोज एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. कम से कम 30 मिनट फिजिकल एक्टिविटी करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं नहीं होंगी. इस मौसम में जंक फूड खाने से बचना चाहिए और घर का बना फ्रेश फूड ही खाना चाहिए. अपनी डाइट में विटामिन C से भरपूर चीजें शामिल करनी चाहिए और हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. इस मौसम में खूब फल और सब्जियां खाएं. कम मात्रा में स्नैक्स के तौर पर ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है. संतरा, आंवला समेत खट्टे फलों से इम्यूनिटी मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें- हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या जड़ से मिटा सकते हैं ये एक चम्मच बीज ! कब्ज का बजा देंगे बाजा, आयुर्वेद में विशेष महत्व

Tags: Flu, Health, Lifestyle, Trending news, Winter

Source link

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

2024 में भारत के प्रधान मंत्री कौन होंगे ?
  • नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 47%, 98 votes
    98 votes 47%
    98 votes - 47% of all votes
  • राहुल गाँधी 27%, 56 votes
    56 votes 27%
    56 votes - 27% of all votes
  • नितीश कुमार 22%, 45 votes
    45 votes 22%
    45 votes - 22% of all votes
  • ममता बैनर्जी 4%, 9 votes
    9 votes 4%
    9 votes - 4% of all votes
Total Votes: 208
December 30, 2023 - January 31, 2024
Voting is closed