Himachal Budget 2024 : आपको बता दें पिछले दिन यानी 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया। इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। आपको बता दें प्रदेश में बड़ी फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने और इसे फिल्म शूटिंग के लिए एक पसंदीदा जगह बनाने के लिए सरकार द्वारा पॉलिसी बनाई जाएगी।
साल 2024 से प्रदेश में इस पालिसी पर काम शुरू होगा जिसके तहत हिमाचल में एक फिल्म विकास परिषद का गठन किया जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा सरकार सूचना एवं जन संपर्क विभाग में एक फिल्म फेसिलिटेशन सेल की स्थापना करने की ही योजना बना रही है। एक वेब पोर्टल की स्थापना कर प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने एवं अनुमति प्रदान करने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
Himachal Budget 2024 : डिजिटल मीडिया पॉलिसी का होगा कार्यान्वयन
डिजिटल मीडिया पॉलिसी 2024 का कार्यान्वयन किया जाएगा जिसके तहत प्रदेश में सरकारी योजनाओं तथा विकास नीतियों के बारे में वेब चैनल, न्यूज वेबसाइट आदि के माध्यम प्रचार किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार द्वारा सरकारी कार्यक्रमों और कार्यकलापों से जुड़ी जानकारी ‘हिमसूचना कोष’ डाटा ऐप के ज़रिये संकलित की जाएगी।
इसके अलावा बजट में मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिक जिन्हें कोई पेंशन नहीं मिलती है, उन्हें 3 हजार की बजाय 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। इसके अलावा सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर प्राथमिकता के साथ भर्ती हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 3 लाख भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों, युद्ध विधवाओं और शौर्य पुरस्कार विजेताओं की सेवाओं के लिए सरकार सदैव ऋणी रहेगी।