Himachal News: बिलासपुर में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बताया कि नयनादेवी विस क्षेत्र के तहत जुखाला डिग्री कॉलेज में मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉपंलेक्स को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई गई है।
इससे पहले 30-30 लाख की राशि मुहैया करवाई गई है।
प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख की राशि की किस्त मुहैया करवाई गई
वहीं, जल्द ही यहां पर मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉपंलेक्स बनेगा। इस स्पोर्ट्स कॉंपलेक्स के बन जाने के बाद ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को भी निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए संभावित करीब साढ़े आठ करोड़ की स्वीकृति है। वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख की राशि की किस्त मुहैया करवाई गई है। अब तक करीब एक करोड़ 10 लाख की कुल राशि मिल चुकी है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिला बिलासपुर का खेलों में अहम योगदान रहा है।
प्राईमरी स्कूलों को नौ स्कूलों को 11-11 लाख की राशि प्रदान की गई
जिला के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का स्पोर्ट्स कांपलेक्स बन जाने के चलते इस क्षेत्र के बच्चों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।उन्होंने शिक्षा विभाग के तहत प्राईमरी स्कूलों को नौ स्कूलों को 11-11 लाख की राशि प्रदान की गई है। प्राईमरी स्कूल सोरा ब्यूंस, सिल्लाह, काल्ली, री भटेड़, लगघाट, गरामोड़ा, किकरबल्ली, कनफरा, री, भटेड़ स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चार दीवारी सहित अन्य कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने लाखों की राशि मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोआ में 800 मीटर चार दीवारी को लेकर 24 लाख की राशि स्वीकृत होने के बाद रिलीज की जा चुकी है।
गल्र्स टॉयलेट्स के लिए 28 लाख स्वीकृत हुए हैं
इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में चार दीवारी और गल्र्स टॉयलेट्स के लिए 28 लाख स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बच्चों को मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया है।
see more..Himachal News: श्री रेणुका जी में भारी वर्षा से हुए नुक्सान का लिया जायजा