Himachal News : अब अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मरीजों की बिमारियों और इलाज का पूरा रिकार्ड डिजिटल तरीके से ऑनलाइन रखा जाएगा। इसके लिए अस्पतालों में स्मार्ट पर्ची बनाई जाएगी, जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हॉस्पिटल मैनजमेंट एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत Himachal Pradesh के 53 अस्पतालों का चयन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके तहत राज्य के आधा दर्जन अस्पतालों में पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है।
धर्मशाला अस्पताल में पॉयटल प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हो चुका है, जिसेक तहत क्षेत्रीय अस्पताल में हार्डवेयर इंस्टॉल करने का काम चल रहा है। इसके बाद पहले चरण के तहत आंतरिक रोग विभाग और लैब में इस सुविधा को शुरू करने के बाद ओपीडी में भी मरीजों के रिकार्ड रखने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। फ़िलहाल इस प्रोजेक्ट में कर्मियों की भर्ती को लेकर कोई प्रावधान नहीं है, जिसके चलते डाक्टरों को सवयं मरीजों की बिमारी व ईलाज रिकॉर्ड ओपीडी में भरने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
Himachal News : प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल
आपको बता दें धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा के टांडा के बाद दूसरा दूसरे सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है। यहाँ पर बहुत ही जल्द हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम की स्थापना होने वाली है। उम्मीद है कि मार्च तक हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड इन्फोर्मेशन सिस्टम की स्थापना का काम पूरा हो जाएगा। आपको बता दें जोनल अस्पताल धर्मशाला इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित राज्य के 53 अस्पतालों में से एक है।
Himachal News : पहले चरण में आईपीडी व लैब में शुरू होगी व्यवस्था
अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. राजेश गुलेरी के मुताबिक HMIS के कार्यान्वयन और सहायता हेतु सेंटर फॉर डिवेलपमेंट आफ एडवांसड कम्प्यूटिंग एजेंसी के तौर पर काम करेगी। आपको बता दें अस्पताल में HMIS लागू करने के लिए केबल बिछाने और आवश्यक कम्प्यूटर एवं अन्य हार्डवेयर स्थापित करना का काम पूरा हो चुका गए है। पहले चरण में आईपीडी एडमिट मरीजों व लैब के रिकार्ड रखने की प्रक्रिया शुरू होगी