Himachal Politics :मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर को दिया करारा जवाब,कहा हार स्वीकार नहीं कर पा रही हैं बीजेपी सरकार

Himachal Politics : जयराम ठाकुर ने कॉग्रेस सरकार से कहा की वे बदले की भावना से अपना काम कर रही हैं,अभी तक मंत्री-मंडल का बैठक भी नहीं हो पाया हैं.सिर्फ यही नहीं उन्होंने कहा की कॉग्रेस सरकार तेजी से डिनोटिफाई कर रही हैं, जोकि गलत हैं.कॉग्रेस सरकार में अस्थिरता हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम को दिया करारा जवाब.
-डिप्टी साहब ने कहा कॉग्रेस अस्थिर सरकार नहीं हैं.
-पूरे पांच साल कॉग्रेस सरकार करेगी काम.
वही इधर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में बीजेपी सरकार से कहा की “जनादेश का सम्मान करना सीखे,हिमाचल की जनता ने हमे खुद चुना हैं जिसका सम्मान करे.सत्ता से बहार बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास न करे,शायद बीजेपी अपने हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं”.अभी विधानसभा सत्र आने वाला हैं, जिसमें विधायक जन शपथ ग्रहण करेंगे.
डिप्टी साहब ने और यह भी कहा की जैसा की जयराम ठाकुर कह रहे हैं की मण्डी हमारी हैं,2024 में यह भी छीन लेंगे .कॉग्रेस में कोई अस्थिरता नहीं हैं,यह सरकार पूरे पांच साल काम करेगी और कल ही हमने “मुख्यमंत्री सुखाशय सहायता कोष” स्थापित किया जिसमें कॉग्रेस के सारे विधायक इसमें 1-1 लाख का सहयोग देंगे.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal Pradesh : ‘पीएम गति शक्ति योजना’ के तहत,हिमाचल सरकार को मिला 42 करोड़ की इन्वेस्टमेंट