website average bounce rate

Himachal Updates : विक्रमठाकुर मुर्दावाद का नारा लगाते भाजपा के खिलाफ विरोध करती दिखी कॉग्रेस पार्टी,मचा बवाल

Himachal Updates : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने के बाद कॉग्रेस वालों ने बवाल खड़ा कर दिया हैं.पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके विक्रमठाकुर तथा उनके सहयोगियों दल के सामने सीएम सुक्खू तथा उनकी पति के खिलाफ अनुपयुक्त बयान देने पर भाजपा सरकार पर खतरा मंडरा रहा हैं.

Table of Contents

हमीरपुर में नारेबाजी करती कॉग्रेस सरकार

मुख्य हाइलाइट्स –
-कॉग्रेस ने की विक्रमठाकुर के खिलाफ नारेबाजी.
-गलत टिप्पणी पर की किया गया हैं विरोध.
-विक्रमठाकुर के खिलाफ कानून द्वारा ली जाएगी एक्शन.

हमीरपुर में कॉग्रेस पार्टी काफी भड़की हुई हैं और भड़के भी क्यों न सीएम की पत्नी जसवां-प्रागपुर की रहने वाली हैं जहाँ के विक्रमठाकुर मंत्री रह चुके हैं ऐसे में जंग का होना तो आम बात हैं,सीएम की पत्नी जसवां-प्रागपुर की बेटी जो ठहरी ऐसे में ऐसा विवादित कथन उनके खिलाफ बर्दाश नहीं किया जायेगा.आपकी जानकारी के लिए बता दे की कॉग्रेस के प्रवक्ता का कहना हैं की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनकी पत्नी के खिलाफ अपशब्द बयान को नजर में रखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रमठाकुर के खिलाफ कानून के द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.यह एक अपमान जनक टिपण्णी हैं और कॉग्रेस यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Himachal : सुक्खू सरकार द्वारा वापस ले लिए गए हैं सारे केस,कॉग्रेस को मिली राहत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *