HP Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां जोर शोर से और अपने पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी और इसी के साथ चुनाव प्रचार पर भी रोक लग जाएगी. इसको देखते हुए सभी पार्टियां अपने बड़े-बड़े नेताओं को हिमाचल बुला रही हैं और उनसे हिमाचल में दौरे करवा रही है ताकि वह हिमाचल की जनता को अपनी और ला सके और हिमाचल में अपनी जीत सुनिश्चित कर सके. इसी को देखते हुए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल भेजा है चुनाव प्रचार के लिए.
केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी भरमौर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में पहुंचे जहां पर वह डॉ. जनक राज के लिए जनता से वोट मांगने के लिए आए थे लेकिन वहां पर हालात यह हो गए थे कि वहां पर लोगों के लिए पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी इतना जनसैलाब उमड़ पड़ा था, नितिन गडकरी को सुनने के लिए. भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जनक राज ने इस जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लोगों को ट्राइबल का दर्जा न मिल पाने के लिए कांग्रेस की सरकारों को दोषी है.
उन्होंने कहा कि भरमौर-पांगी विस क्षेत्र अनुसूचित जनजाति आरक्षित है. वहीं आपको बता दे की भाजपा प्रत्याशी डा. जनक राज के समर्थन में आयोजित हुई इस जनसभा के लिए भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों की भीड़ उपमंडल मुख्यालय पहुंची थी.
डा. जनक राज आगे कहा कि गैर जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इसी समुदाय से संबंध रखते है. लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकारों की तुष्टीकरण की नीति से इन लोगों को इनके अधिकारों नही मिले और इन्हे अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ा. डा. जनक ने कांग्रेस नेता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई है, तो यहां के नेताओं ने सरकारी दफतरों को अपने रिश्तेदारों या खासमखास लोगों के भवनों में शिफ्ट करने का काम किया है.
HP Elections 2022: ऊन का कंबल और चंबा थाल किया भेंट
केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी जोकि भरमौर डॉ. जनक राज के लिए जनता से वोट मांगने आए थे. उन्हें डॉ. जनक राज ने और मंडल भाजपा ने ऊनी कंवल, जिसे स्थानीय भाषा में गरडू कहा जाता है भेंट किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री के फोटो वाला चंबा थाल देकर सम्मानित किया. इस दौरान डा. जनक ने केंद्रीय मंत्री को विस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत करवाया और यहां पर सुरंगों के निर्माण से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि इन सुरंगों के निर्माण से हिमाचल प्रदेश को कितना लाभ हो सकता है।