Hydro Electric Project : हिमाचल में 382 मेगावाट की सुन्नी जल विद्युत परियोजना को मिली मंजूरी,2,614 करोड़ का हैं प्रोजेक्ट

Hydro Electric Project : मोदी सरकार ने हिमाचल में 382 मेगावाट की सुन्नी जल विद्युत परियोजना के लिए मंजूरी दे दी हैं,इस योजना को निर्माण करने का भार सतलुज जल विद्युत निगम को दिया गया हैं.इस परियोजना में कुल 2,614 करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे.इससे 1,382 मिलियन यूनिट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा, जो कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में 1.1 मिलियन टन की वार्षिक कमी करने में सहायक होगी तथा 4000 लोगों के लिए भी यह रोजगार देगा.

परियोजना से हिमाचल प्रदेश को 40 साल तक 12 फीसदी मुफ्त बिजली उपलब्ध होगी.परियोजना को 70:30 के ऋण इक्विटी अनुपात के आधार पर वित्त पोषित किया जा रहा है.इस परियोजना के पूरा होने पर SJVNL इक्विटी पर 16.50 फीसदी का रिटर्न अर्जित करेगी। परियोजना के लिए वन और पर्यावरण संबंधी मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है, जबकि 266 करोड़ रुपए निर्माण पूर्व गतिविधियों पर व्यय किए गए हैं।
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/