सोशल मीडिया के अक्सर कई टिप्स और ट्रिक्स वायरल होती है, जो आपने जरूर देखी और पढ़ी होगी। कई बार तो यह टिप्स इतनी सही होती है की इन पर झट से भरोसा हो जाता है ऐसी ही एक टिप्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। जो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला को मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान होने वाली बीमारी को बेहद आसान तरीके से ठीक करने का तरीका बताया गया है। जैस्मिन नाम की इस महिला के अनुसार सफर करते वक्त अगर बच्चों को मोशन सिकनेस हो जाती है तो इससे बचने के लिए बच्चे की नाभि पर बैंड-एड लगाकर छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि, जैस्मिन ने यह माना कि उसे यह नहीं पता कि यह ट्रिक कैसे काम करती है लेकिन, उसने इस बात पर जोर दिया कि यह ट्रिक काम करती है और इसने उसके बच्चों समेत कई लोगों का सफर आसान किया है।
जैस्मिन के इस वीडियो पर लोगो के तरह तरह के रिएक्शन आ रहे है। इसके ही एशिया में भी किया जाता रहा है, वहां नवजात की नाभि पर कपड़ा रखा जाता है ताकि बच्चे के पेट में गैस न बने। कुछ डॉक्टर्स ने इस ट्रिक को फर्जी बताया है, लेकिन मेलिसा के अनुसार इस ट्रिक ने उनके बच्चे की मदद मिली। कुछ लोगो के मानना है कि इससे प्लेसीबो इफेक्ट भी हो सकता है। जब कोई व्यक्ति मेडिकल दवाओं के बिना होने वाले इलाज से ठीक होना महसूस करता है तो उसे प्लेसीबो इफेक्ट कहते हैं।
प्लेसिबो इफ्केट इसलिए भी काम करता है क्योकि जिस व्यक्ति का इलाक़ हो रहा होता है उसे इस बात पर पूरा यकीन होता है इस ट्रिक को लेकर के साइंस का क्या कहना है यह थोड़ा प्रभवशाली हो सकता है। मोशन सिकनेस होने पर चक्कर आने, मतली होने और उल्टी होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।