IPL 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस में आईपीएल के दौरान काफी उत्साह भरा होता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कोच बदल दिया है और अब ऐसा लग रहा है कि अब बारी बारी सभी टीमें ऐसा कर रही है. खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद अब पंजाब की टीम ने भी अपना कोच बदलने का फैसला किया है. पंजाब की टीम के वर्तमान कोच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले है.
आपको बता दें, पंजाब किंग्स के साथ अनिल कुंबले का किया गया करार इस साल सितंबर महीने में पूरा हो रहा है. लेकिन पंजाब की तरफ से इस करार को आगे बढ़ाने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अनिल कुंबले पिछले 3 साल से पंजाब किंग्स के कोच रह चुके है. तीन बार कोच रहने के बाद भी वो एक बार फिर पंजाब की टीम को प्लेऑफ की रेस तक नहीं पहुंचा पाए हैं.
खबर आ रही है कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम नए कोच के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. पंजाब ने पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले को 2020 में अपना कोच बनाया था. लेकिन वह अपने निर्देशन में एक भी बार टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए. वैसे पंजाब की टीम 2014 से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. इसलिए अभी पंजाब की टीम 3 साल का करार पूरा होने के बाद अनिल कुंबले को कोच पद से हटाने के बारे में सोच रही है.
ये है तीन दावेदार
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए अपने नए कोच की तलाश करना शुरू कर दिया है. खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और भारतीय टीम के एक पूर्व कोच के साथ मंत्रणा कर रही है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इन तीनों लोगों में से किसी एक व्यक्ति को अगले सप्ताह तक टीम का कोच बना दिया जाएगा.
इन दोनों पर नजर पक्की
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इंग्लैंड की टीम ने ईयोन मॉर्गन की कप्तानी के अंदर 2019 में वर्ल्ड कप भी जीता था. इसके अलावा 2021 के अंदर कोलकाता नाइटराइडर्स को बतौर कप्तान उन्होंने फाइनल तक भी पहुंचाया था. 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स से करारी हार मिली थी. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग का दो बार चैंपियन बना चुके ट्रेवर बेलिस भी इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं. उस समय कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर थे. ट्रेवर बेलिस उस समय इंग्लैंड के कोच भी रह चुके है, जब इंग्लैंड ने वर्ल्डकप जीता था.