Jharkhand SSC: झारखण्ड राज्य में निकली इन पदों पर भर्ती, लाखों की सैलरी पाने के लिए आज ही करें आवेदन

Jharkhand SSC: झारखण्ड के जो युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लैब असिस्टेंट में इन पदों पर आवेदन कर सकता है. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 29 अगस्त से शुरू होकर अगले महीने 28 सितंबर तक चलेगी.

लैब असिस्टेंट के पदों पर है भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में लैब असिस्टेंट के पदों पर पद पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से पहले कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया कुल 690 पदों के लिए निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र और विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर 230 पदों के हिसाब से कुल 690 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता की भी जानकारी दी है. इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायलॉजी में से किन्हीं दो विषयों में ग्रेजुएशन कर रखा हो. लेकिन उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में भी 50% अंक होने चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्षों से लेकर 35 वर्ष तक हो सकती है. विशेष जाति वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ₹100 का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा. अगर कोई उम्मीदवार रिजर्व कैटेगरी का है तो उसे ₹50 आवेदन शुल्क देना होगा.
लाखों में है सैलरी
लैब असिस्टेंट के इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को ₹35400 से लेकर ₹112400 प्रति महीना सैलरी मिलेगी. उम्मीदवार को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होगा. इसके बाद मैन एग्जाम ली जाएगी. मुख्य परीक्षा में एक पेपर 100 अंकों का दूसरा पेपर 300 अंको का होगा.