नाहन: जिला सिरमौर में पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर किसान सभा ने आज लेकर उपायुक्त आरके गौतम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में किसान सभा ने बताया कि सिरमौर,ऊना, शिमला मैं सबसे ज्यादा मामले आए हैं। हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस का पहला 22 जून को शिमला के मशोवरा में आया था, और मामला सिरमौर के नैनाटिक्कर में आया था। हिमाचल प्रदेश लंपी वायरस से 50 दिनों में 90 पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 14 पशु इससे प्रभावित है।
Read More..बाइक पे सवार होकर नाहन विधायक ने कालाअंब में निकाली शानदार तिरंगा यात्रा…
Read More..Nahan में एकजुट हुए किसान, किसानो के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
इस वायरस का प्रकोप ज्यादा दुधारू पशुओं पर है जिनकी कीमत 40 -50 हजार के बीच है। किसान सभा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस वायरस के लिए टीकाकरण की मुहिम चलाई जाए। पशुपालकों को विशेष किट दी जाए। और इस वायरस से जो पशु मरे हैं उनके मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के अध्यक्ष सतपाल मान महासचिव राजेंद्र ठाकुर, वित्त सचिव बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More..Nahan में एकजुट हुए किसान, किसानो के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा