शादी से पहले लड़कियां जान ले यह बातें, गृहस्थ जीवन में आएंगी काफी काम ….!!!

दोस्तों शादी जिंदगी का एक अहम फैसला होता है जो कि प्रत्येक व्यक्ति काफी सोच-समझकर लेता है। लगभग हर व्यक्ति शादी करना चाहता है और अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहता है लेकिन यह फैसला लेने में काफी लोग गड़बड़ कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी मैरिड लाइफ सही नहीं चल पाती। आजकल के लड़का लड़की शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को जानने में बिताते हैं और इस बीच वे एक दूसरे की पसंद–नापसंद, अच्छाइयां–बुराइयां और उनकी अलग-अलग चीजों के बारे में क्या क्या सोच है इस पर बहुत बातें होती है।

लड़कियां इस बारे में बहुत लोगों से डिस्कस करती है कि उनको अपनी मैरिड लाइफ को कैसे मैनेज करना चाहिए ताकि वे अपने पति और ससुराल वालों के साथ-साथ अपने परिवार को भी सही समय दे सकें। मैरिड लाइफ को संभालना काफी आसान हो सकता है अगर आप भी हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स पर ध्यान दें और इनको फॉलो करें आइए हम आपको बताते हैं।
1. पति से शेयर करें हर बात
अगर लड़की को किसी बात से समस्या है या फिर वह कोई बात समझ नहीं पा रही है दुविधा में है तो उसे सारी बातें एकदम सही तरीके से अपने होने वाले पति से कर लेनी चाहिए। सारी बातें शुरू से ही क्लियर कर लेने से बाद में कोई कंफ्यूजन नहीं रहता है और पति पत्नी एक दूसरे को अच्छे से समझ भी पाते हैं। ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि छोटी छोटी बातें जब क्लियर नहीं हो पाती है तो आगे चलकर बड़ा रूप ले लेती है और जिंदगी भर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता है इसलिए हमारा आपको सुझाव है कि आप कोई भी बात अपने दिल में ना रखें अपने होने वाले पति या पत्नी से कर ले।

2. शादी के बाद भी रखे पहले जैसा बर्ताव
इस बिजी दुनिया में हर कोई अपने कामों में उलझा हुआ रहता है और पति पत्नी भी एक दूसरे को सही समय नहीं दे पाते हैं जिस वजह से उनमें पहले वाला प्यार बाकी नहीं रह पाता है। जैसा कि देखा गया है जो कपल्स समय समय पर अपने साथी के साथ पर्सनल समय नहीं बताते हैं तो उनमें दूरियां बढ़ने लगती है। इसलिए अगर हो सके तो आपको भी अपने पति के साथ ज्यादातर समय बिताना चाहिए और कभी-कभी बाहर घूमने के लिए भी जाना चाहिए तो कभी-कभी अपने पति का मनपसंद खाना बनाकर घर पर ही साथ में खाना चाहिए।

3. बच्चों के साथ साथ पति को भी दे टाइम
4. एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का भी रखें ध्यान
कभी-कभी ऐसा होता है की पत्नियां अपने पति को अपने कंट्रोल में रखना चाहती है या फिर ज्यादातर समय उन्हें अपने ही साथ रखना चाहती है जिस वजह से पति अपने दोस्तों और अपने कलिग्स को समय नहीं दे पाते और रिफ्रेश नही हो पाते है और वह एक ही वातावरण में रह-रहकर घुट जाते हैं। इसलिए पति-पत्नी को एक-दूसरे को स्पेस देना चाहिए।
Read More: क्या है अंतर काले व हरे अंगूर में, कौन सा है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जाने ?

5. कंपटीशन की ना रखे कोई मंशा
शादी के बाद पति पत्नी में छोटा-मोटा झगड़ा होना आम बात होती है और इनके बिना प्यार भी कम हो जाता है। अगर हम किसी झगड़े को उसी समय शॉटआउट नहीं कर लेते हैं तो इस वजह से वह बहुत बड़ा बन जाता है और मनमुटाव पैदा होने लग जाते हैं। ऐसा मनमुटाव जिंदगी भर रह जाता है इसलिए किसी भी मतभेद में ना पड़े और हर बात को तुरंत ही सुलझा लें। कोई भी कंपटीशन की भावना भी आपने नहीं होनी चाहिए अगर अगला आकर आपसे बात क्लियर नहीं कर रहा है तो आपको पहला कदम बढ़ा कर बात करनी चाहिए।

6. हर दिन नया हो कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिससे कि आपकी शादीशुदा लाइफ में काफी खुशियां आती है। आपको अपने पार्टनर को गुड मॉर्निंग गुड नाइट जैसे शब्द बोलने चाहिए और समय-समय पर हग्स और किस भी करनी चाहिए जिस वजह से आप के रिश्ते में मिठास रहती है। अगर आप की लड़ाई भी हो गई है तो भी आपको सुबह उठते ही अपने पार्टनर को हग करके गुड मॉर्निंग बोलने से सारे मनमुटाव दूर हो जाते हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है।