Firenib
नई दिल्ली. Hero Electronix के स्मार्ट डिवाइस ब्रांड Qubo ने भारत में अपने नए स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन नए एयर प्यूरीफायर Q200, Q400 और Q500 को भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये मॉडल अलग-अलग तरह के कमरों के फिट बैठेंगे. फिलहाल लॉन्च ऑफर के तहत इन्हें कम कीमत में भी ऑफर किया जा रहा है.
इन नए एयर प्यूरीफायर्स में मल्टी-लेयर एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, स्मार्ट ऐप कंट्रोल और कंपनी की AI टेक्नोलॉजी दी गई है. कीमत की बात करें तो Q200 की कीमत 12,990 रुपये है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 4,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह Q400 को 17,990 रुपये की जगह 6,990 रुपये में और Q500 को 22,990 रुपये की जगह 8,990 रुपये में ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Google करो पर अपनी अक्ल लगाओ, 113 रुपये पाने के चक्कर में लगी 5 लाख की चपत, ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान!
Qubo Q200, Q400, Q500 के फीचर्स
जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि Qubo Q200, Q400 और Q500 को क्रमश: 200 sq ft, 400 sq ft और 500 sq ft वाले कमरों के हिसाब से उतारा गया है. इनकी क्लिन एयर डिलीवरी रेट या CADR क्रमश: 150 m3/h, 300 m3/h और 350 m3/h है. कंपनी का दावा है कि तीन स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स मैक्जिमम 55 dB/A की नॉइस जनरेट करते हैं.
फिल्ट्रेशन की बात करें तो Qubo Q200, Q400 और Q500 में एडवांस्ड 4 लेयर एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है. इनमें प्री-फिल्टर, नैनो सिल्वर एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन और H13 HEPA फिल्टर दिया गया है. कंपनी ने मुताबिक नए एयर प्यूरीफायर्स 9,000 घंटे की रेटेड फिल्टर लाइफ के साथ आते हैं. यानी आपको काफी जल्द से जल्द फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट एयर प्यूरीफायर्स 0.03 microns तक छोटे पार्टिकल्स को भी आसानी से प्यूरीफाई कर सकते हैं और हवा से 99.97% तक डस्ट, पॉलेन और बाकी गंदगी को साफ कर सकते हैं. इन एयर प्यूरीफायर्स को Qubo ऐप के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है.
.
Tags: Air pollution, Delhi winter, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 19:27 IST
