Mahindra की गाड़ियां इंडिया में काफी ज्यादा पसंद की जाती है यहाँ Mahindra Thar 4×4 सबसे पॉपुलर SUV में से एक है। थार को साल 2020 में लांच किया गया था वही 3 डोर थार की कामयाबी के बाद इस साल अगस्त में महिंद्रा ने Thar Roxx 5 डोर को इंडिया के मार्केट में लांच किया गया है। नई Thar Roxx को फैमिली के डिजाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। थार के एडिशन मोडल पर फ़िलहाल 3.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है यह डिस्काउंट डीलरशिप के द्वारा ऑफर किया गया है।
महिंद्रा ने ग्राहकों के लिए कुछ अलग से डिज़ाइन किया गया है लेकिन इसे ज्यादा ग्राहक नहीं मिले, जिसकी वजह से डीलरशिप पर पुराना स्टॉक अभी तक पड़ा हुआ है ऐसे में कम्पनी इस कार पर .50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं Thar स्पेशल अर्थ एडिशन की कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी महिंद्रा थार
थार अर्थ एडिशन में भी वही इंजन है जो रेगुलर थार को पावर देता है। इस एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है।
वही कुछ लोग रेगुलर थार को देखकर बोर हो गए है और इसमें कुछ बदलाव देखना चाहते है उनके लिए इसका न्यू एडिशन बेहतरीन विकल्प है। इसके इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है इसके अलावा इसकी कीमत में थोड़ा बदलाव किया गया है।
आज होगी बुक तो साल 2026 में मिलेगी थार
महिंद्रा थार Roxx 5 डोर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस साल 15 अगस्त को इसे कार बाजार में उतरा गया था। कंपनी ने इसकी इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Thar Roxx के कुछ वेरिएंट पर 18 महीने का वेटिंग हो गया है। यानी अगर आप आज बुक करते हैं तो साल 2026 में आपको इस कार की चाबी मिलेगी।