Makar Sankranti: मकर संक्रांति के अवसर पर मंडी में छोटी काशी महोत्सव का किया आयोजन
छोटी काशी मंडी में मकर संक्रांति के अवसर पर छोटी काशी महोत्सव का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया जिसमें जिला मंडी की सांस्कृतिक व वेशभूषा और मंडी के खान पान की प्रदर्शनियां सजाई गई ।इस कार्यक्रम में मंडी के सांस्कृतिक कार्यक्रम और फेशन शो आयोजित किए गए और मंडी के लोक संगीतो को भी कलाकारों ने उजागर किया।इस महोत्सव में मंडी की विरासत को दर्शाने वाली विशेष रुप से इंटैक की पारंपरिक खानपान, स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा गरीब लोगों के लिए वस्त्र उपलब्ध करवाना तथा बीरबल शर्मा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी लोगों का आकर्षण बना। महोत्सव की आयोजक एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन पर यह मंडी वासियों के लिए छोटा सा प्रयास है जिसमें मंडी के इतिहास व संस्कृति को दिखाया गया उन्होंने कहा कि जिस तरह से विंटर कार्निवाल और कार्यक्रम रहते हैं उसी कड़ी में इस महोत्सव को लाने का प्रयास किया गया है जिसमें मंडी के लोगों ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है।
7 Responses
asian type beat