देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की सेडान कार डिजायर अब CSD कैंटीन से भी खरीद सकते है। CSD कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों से इस कार पर 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जा रहा है, जिसके चलते इस कार पर बड़ा डिस्काउंट बचा सकते है। मारुति न्यू Dzire की 5.80 लाख से शुरू होती है। जबकि सिविल शोरूम पर इसकी कीमत 6.84 लाख रूपये है। दोनों की कीमत 1.04 लाख रुपये और मैक्सिमम 1.89 लाख रुपये तक अंतर देखने को मिल जाता है। देश में 34 CSD स्टोर्स हैं और शोरूम है जहां से भारतीय जवान कार खरीद सकते है।
इंजन और पावर
मारुति डिजायर में 1200 CC का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 PS और 112 Nm को टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आता है वही इसमें CNG का भी ऑप्शन भी मिल जाता है। वही यह कार पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध है जो 26KMPL तक का माइलेज और CNG मोड पर 34 KM का माइलेज ऑफर करती है इस कार को LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वेरिएंट उपलब्ध है।
सेफ्टी फीचर्स
नई डिजायर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
डिजायर को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
मारुती सुजुकी की डिजायर को ग्लोबल N–CAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग की दी गयी है वही एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 अंक मिले है इसके साथ ही चाइल्ड के लिए 9 में से 39.20 अंक दिए गए हैं। इसके साथ डिज़ाइन को लेकर के यह कार का डिज़ाइन ज्यादा खास नहीं है। डिज़ाइन के मामले में आप हौंडा अमेज को देख सकते है।
