Mausam Alert : येलो अलर्ट हटा, लोगों को मिल सकती है थोड़ी राहत

Mausam Alert: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ था जोकि अब हट चुका हैं। हालांकि हिमाचल में मौसम के खराब रहने उम्मीद अभी भी बनी हुई हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश से तबाही अभी भी जारी है, जिसमें एक बार फिर 4 लोंगों की जान चली गई है.जबकि हिमाचल में 31 सडक़ें, 4 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हुए है.
परन्तु अब प्रदेश वासियों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद बनी है. लेकिन इस दौरान सिर्फ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान है कि प्रदेश मेें 4 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कम बारिश का पूर्वानुमान लगाया हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सावधान रहने को कहा गया हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कम से कम 20 दिनों तक मॉनसून सीजन जारी रहने वाला हैं। जब तक प्रदेश में मॉनसून सीजन जारी हैं। प्राकृतिक आपदों की संभावना बरकार हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई हैं।
सोमवार को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के मलरून में 74.0 मिलीमीटर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 67, श्री नयना देवी 64, घुमारवीं 54, नालागढ़ 53, नगरोटा सूरियां 49, बिझड़ी और राजगढ़ 43-43, बंगाणा 37, गुलेर 32, गोहर 27, बरठीं और झंडुता 25-25, गगल 24, ऊना 21, जोगिंद्रनगर 19, बलद्वाड़ा14, अर्की 13, डलहौजी 12, धर्मशाला व नाहन में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। सोमवार सुबह तक प्रदेश में 31 सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इनमें कुल्लू और मंडी में 15-15 और चंबा में सात सडक़ें ठप हैं। राज्य में 4 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। बारिख्श के बीच सोमवार को अलर्ट के बीच हमीरपुर जिले में आज भारी बारिश हुई है।