Himachal News: हिमाचल में आपदा में भारी नुकसान हुआ है खास कर कुल्लू मंडी शिमला में जान माल का भारी नुक्सान हुआ है
और अब तक 8 हजार करोड़ का नुक्सान आंका गया है।
राज्यापल को ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने का आग्रह
शिमला जिला में भी बारिश ने कहर बरसाया है। वही इसको लेकर कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर शनिवार को राजभवन पहुचे ओर राज्यापल को ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने का आग्रह किया।कुलदीप राठौर ने कहा कि बारिश ने इस बार प्रदेश में जम कर कहर बरसाया है। शिमला जिला में भी बारिश से काफी नुक़सान हुआ है। खास कर ठियोग विधानसभा के कोटगढ़ कुमारसैन में कई मकान गिर गए है और बगीचों को भी काफी नुकसान हुआ है। स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा किया है और जो बेघर हुए है उनके लिए अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था की गई है।
सड़को को बहाल करने और प्रभवितो को राहत जल्द देने के निर्देश दिए
इसके अलावा अधिकारी के साथ बैठक की ओर क्षेत्र में जल्द सड़को को बहाल करने और प्रभवितो को राहत जल्द देने के निर्देश दिए है। आज राज्यपाल से भी मिले है और केंद्र सरकार से इस आपदा की घड़ी में प्रदेश के लिए राहत पैकेज दिलाने का आग्रह किया गया है.
see more..Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व्यवस्था परिवर्तन पर हमला