Wrestling News: परशुराम अवॉर्ड से नवाजे डॉक्टर संजय यादव ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की झोली में स्वर्ण पदक डाला है। चण्डीगढ़ के मनीमाजरा स्थित इंडोर स्टेडीयम में 12 जनवरी से आगे 16 जनवरी तक आयोजित हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज़ राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में डॉo संजय यादव ने प्लस 97 (सुपर हेवी वेट) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। इससे पहले भी संजय एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, और हिमाचल प्रदेश के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं ।
प्रदेश सरकार के सर्वोच्च खेल सम्मान परशुराम अवॉर्ड से सम्मानित
इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार के सर्वोच्च खेल सम्मान परशुराम अवॉर्ड से सम्मानित हैं । कुश्ती जगत में हिमाचल कुमार और हिमाचल केसरी जैसे कई अवार्डस से सम्मानित हो चुके हैं । प्रदेश शिक्षा विभाग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में बतौर डीo पीo ईo डॉo संजय यादव शारीरिक शिक्षा में पी एच डी डीग़्री धारक हैं ,और अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक खिलाड़ी तौर पर और कोच के रूप प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
प्रेरणास्त्रोत उनके बड़े भाई प्रदेश कुश्ती संघ महासचिव
सरकारी विभाग में अपनी बेहतर सेवाएँ देने के साथ साथ कुश्ती के क्षेत्र में बहुत मेहनत करते हैं प्रदेश युवाओं को प्रोत्साहन दे रहे हैं । संजय के प्रेरणास्त्रोत उनके बड़े भाई प्रदेश कुश्ती संघ महासचिव जगदीश कुमार बतौर टीम कोच इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई । उन्होंने अपने छोटे भाई की इस उपलब्धि को बेहतरीन बताया, और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रोत्साहन के रूप में संजय यादव की भूमिका बतायी है ।
दिल्ली के पहलवान अरविंद को हराकर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा
इस राष्ट्रीय फ़्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में संजय ने सेमी फ़ाइनल में चंडीगढ़ के अमित को हराया और फ़ाइनल में दिल्ली के पहलवान अरविंद को हराकर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा किया. इससे पहले उनका मुक़ाबला कर्नाटक और राजस्तान और गुजरात के साथ हुआ। वापिस आने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी संजय यादव का विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया ।
हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ ने दी बधाई
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उप प्रधान विपिन चंदेल ,शिव चौधरी , उप प्रधान जौनि चौधरी (परशुराम अवार्डी),कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ,महासचिव जगदीश कुमार (परशुराम अवार्डी) कुश्ती कोच बलबीर ठाकुर ,विवेक ठाकुर,पवन रावत ,योग राज ,अंकिता ठाकुर ,सुरजन सिंह ,रूप सिंह और प्रिन्स पठानिया इत्यादि ने बधाई दी है।
5 Responses