Notes Ban News 2023 : नोटेबंदी मामले में 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

Notes Ban News 2023 : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नोटबंदी से जुड़ी 56 याचिकाओं पर बड़ा फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मोदी सरकार की निर्णय़ प्रक्रिया में कोई खामी नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट ने 4-1 के बहुमत से नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया कि आरबीआई और सरकार के बीच करीब 6 महीने से इस पर बातचीत चल रही थी.

इस फैसले में आरबीआई (RBI) एक्ट के सेक्शन 26(2) का पूरी तरह से पालन किया गया. ऐसा नहीं कि कुछ सीरीज के ही नोटों को वापस लिया जा सकता है. 500 औऱ 1000 रुपये के पुराने नोटों को भी वापस लिया जा सकता है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आरबीआई को 7 नवंबर को एक नोटिस दिया जाता है औऱ इस पर आनन-फानन में मुहर लगा दी जाती है.
पीठ ने फैसला देते हुए कहा कि 8 नवंबर, 2016 के नोटिफिकेशन में कोई त्रुटि नहीं मिली है और सभी सीरीज के नोट वापस लिए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी, इसलिए उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है. कोर्ट ने ये भी कहा कि RBI को स्वतंत्र शक्ति नहीं कि वह बंद किए गए नोट को वापस लेने की तारीख बदल दे. वहीं कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार RBI की सिफारिश पर ही इस तरह का निर्णय ले सकती है.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..RBI Repo Rate : होम लोन हुआ महंगा, रेपो रेट में 35 BPS बढ़ोतरी,