Himachal News: विश्व हेपटाइटिस दिवस व ओ. आर. एस. दिवस के उपलक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मातृ शिशु सेवाओं में कार्यरत, ब्लड बैंक में कार्यरत, एच. आई. वी. /एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत व मरीजों की देखभाल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों व
चिकित्सा अधिकारीयों के लिये हेपटाइटिस के रोकथाम, उपचार पर आधुनिक जानकारी युक्त एक वेबिनार एवम् कार्यशाला आयोजित की गई।
रोग के कारणों की आधुनिक वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध करवाई गई
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेंद्र भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अनुराधा शर्मा, डॉ. अरिंदम राॅय, डाॅ. सीरत सिंह व राकेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस वेबीनार/कार्यशाला में उपस्थित सभी सहभागियों को हेपटाइटिस की रोकथाम, उपचार व इस रोग के कारणों की आधुनिक वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। मुख्य चिकित्सा ने इस कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को इस जानकारी के आधार पर अपने अपने कार्य क्षेत्र में हेपटाइटिस को नियंत्रित करने में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपेक्षा की ताकि इस बीमारी को प्रदेश में 2030 तक नियंत्रित कियाजा सके।
ओ. आर. एस. को स्वस्थय के क्षेत्र बीसवीं सदी की सबसे बड़ी मध्यस्थता बताया
डाॅ. अरिन्दम राॅय ने इस रोग के होने के मुख्य वजह दुषित भोज्य आदतों, संदुषित मल अवशेषों का पानी व भोजन के जरिए शरीर में प्रविष्ट होने, वायरल संक्रमणों, दुषित रक व शारीरिक द्रव्यों द्वारा संचारित, मदिरा सेवन, बिना परामर्श के दवाओं व शारीरिक निर्माण हेतू प्रयुक्त हर्बल व रासायनो का वेतहशा प्रयोग पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। डाॅ. अनुराधा शर्मा ने उल्टी व दस्त के उपचार में विश्व स्वास्थ्य संगठन फार्मूला ओ. आर. एस. को स्वस्थय के क्षेत्र बीसवीं सदी की सबसे बड़ी मध्यस्थता बताया। उन्होंने ने हेपटाइटिस व दस्त नियंत्रण प्रयुक्त व उपलब्ध टीकाकरण को शतप्रतिशत बढ़ावा देने की अपील भी सभी सहभागियों से की। स्वास्थ्य शिक्षक राकेश यादव ने उपस्थित सहभागियों से इन जानलेवा रोगों के नियन्त्रण हेतू समुदाय को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिये सामुदायिक मंचों ग्रामीण स्वच्छता, स्वास्थ्य एवम पोषण समितियों, ग्रामीण स्वच्छता, स्वास्थ्य एवम पोषण दिवसों, जन आरोग्य समितियों, ग्राम वैठको, पाठशालाओं आदि के प्रयोग पर बल दिया। इस विशेष जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, नर्सिंगं प्रशिक्षुओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों सहित 120 प्रतिभागी मौजूद रहे।
see more..Himachal News:21 छात्राओं का एजुकेशनल टूर एक सप्ताह के लिए रवाना होगा