Himachal News: शिमला टैक्सी यूनियन के पक्ष में पंचायतीराज मंत्री के बयान पर सिरमौर के लोग भड़क गए है और शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर काफी तादात में लोग प्रदर्शन पर बैठ गए है

और मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर गुंदातत्वो को संरक्षण देने के आरोप लगाए साथ ही मुख्यमंत्री से मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे है।
सिरमौर का कोई भी व्यक्ति यहाँ काम नही कर सकता है वो दुर्भाग्यपूर्ण है
प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है कि ये दो व्यवसायियों की आपसी लड़ाई थी लेकिन जिस तरह से मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने धमकी दी है कि सिरमौर का कोई भी व्यक्ति यहाँ काम नही कर सकता है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।मंत्री द्वारा दो जिलों के लोगो के बीच दंगे भड़काने का काम किया जा रहा है ओर गुंडा तत्वों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है शिमला में सिरमौर के हजारों लोग रहते है जो यहाँ रोजी रोटी कमाने का काम कर रहे है । उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध सिंह मंत्री शिमला जिला के नही है बल्कि पूरे प्रदेश के मंत्री है इस तरह के बयानों को किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से अनिरुद्ध सिंह को मंत्री पद से जल्द हटाने की मांग की
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनिरुद्ध सिंह को मंत्री पद से जल्द हटाने की मांग की है।वही चुड़ेश्वर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा कि बीते दिनों सिरमौर के एक व्यक्ति जोकि गाइड का काम करता है उसे यहाँ के कुछ लोगो द्वारा धमकाया गया उसके बाद शिमला ओकलैंड टैक्सी यूनियन द्वारा सिरमौर की टैक्सी गाडियो को तोड़ा गया और पुलिस भी एक तरफ कार्यवाई कर रही है
सिरमौर के गाड़ियों को शिमला पर नहीं चलेंगे जा रहा है
उन्होंने कहा कि सिरमौर के गाड़ियों को यहां पर नहीं चलेंगे जा रहा है और गाइड को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है। प्रशासन से लंबे समय से उन्हें जगह देने की मांग कर रहे है। यहाँ पर सिरमौर के काफी तादात में लोग रहते है ओर होटल लीज पर लिए गए और टैक्सी नम्बर की गाडियो से लोगो को होटल ले जाते है लेकिन अब उनकी गाडियो को नही चलने दिया जा रहा है।
see more..https://firenib.com/lakhanpal-academy-dominated-won-31-medals/
