Himachal News: चंबा हत्याकांड का मामला सलूनी क्षेत्र के किहार का है इसमें जिस लड़के की हत्या की गई है उसका नाम मनोहर 25 वर्ष है और यह पिछले कुछ समय से मुस्लिम लड़की के साथ संपर्क में था तथा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है

कि आपस अच्छी बातचीत भी होती थी परंतु जब यह जानकारी मुस्लिम लड़की के परिवार वालों को पता चला कि
शरीर के 8 टुकड़े किए गए तथा बोरी में बंद करके एक नाले में पत्थरों के नीचे दबा कर रखा
वह मनोहर नाम के लड़के के साथ संपर्क में है तो यह बात उनके परिवार वालों को रास नहीं आई तो उस लड़की के माध्यम से मनोहर को बुलाया गया तथा बुला करके उस लड़के को निर्मय तरीके से हत्या की गई तथा उसके शरीर के 8 टुकड़े किए गए तथा बोरी में बंद करके एक नाले में पत्थरों के नीचे दबा कर रखा गया यह मामला जानकारी के मुताबिक 9 तारीख का बताया जा रहा है
बोरी के अंदर से बदबू आ रही थी वहां के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस वालों को सूचना की
एक दो दिन बाद वहां के स्थानीय लोगों को तथा आते जाते लोगों को दुर्गंध आने लगी तो वहां के लोगों ने उस जगह पर जा करके देखा तो वहां पर बोरी के अंदर से बदबू आ रही थी वहां के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस वालों को सूचना की और पुलिस वालों ने जब उस स्थान पर जाकर के उस बोरी को खोला तो उस बोरी पर मनोहर के शरीर के 8 टुकड़े पाए गए उसके उपरांत अभी तक पुलिस द्वारा उस लड़की के परिवार में उस लड़की को उसके भाई को तथा उसके पिता को हिरासत में लिया है
see more..https://firenib.com/double-vehicles-reaching-the-city-as-compared-to-normal-days/
