Himachal News: बिलासपुर में मानसून के चलते व ड्रग्स के खिलाफ पुलिस प्रशासन की किस तरह की है तैयारियां इसको लेकर डीजीपी संजय कुंडू हर जिले में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर डीजीपी संजय कुंडू बिलासपुर भी पहुंचे ।
70 हजार लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया
जहां उन्होंने पुलिस लाइन लखनपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. वहीं संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान बाढ़ व भूस्खलन के चलते काफी संख्या में लोग फसे हुए थे जिसमें 20 जुलाई तक कुल 70 हजार लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया जिसमें 29 देशों के 687 विदेशी सैलानी शामिल है. इसके साथ ही 12 हजार वाहनों को रेस्क्यू कर निकाला गया है.
लापता लोगों को ढूंढने के लिए 15 सितंबर तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा
साथ ही डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि आपदा के दौरान बाढ़ व भूस्खलन के दौरान लापता लोगों को ढूंढने के लिए 15 सितंबर तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और बिलासपुर जिला में भी बटालियन की फोर्स अगले एक सप्ताह तक सतलुज नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाएगी ताकि सतलुज में कोई शव बहकर आता है तो उसे तुरंत निकाला जाए और शव को उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.
बेसहारा पशुओं को गौसदनों में रखने की उचित व्यवस्था करने की अपील की गई
वहीं संजय कुंडू ने कहा की नेशनल हाइवे 205 पर ज्यादा संख्या में बेसहारा पशु देखने को मिल रहे हैं जिसको लेकर सरकार व पशु पालन विभाग के अधिकारियों से इन आवारा बेसहारा पशुओं को गौसदनों में रखने की उचित व्यवस्था करने की अपील की गई ताकि नेशनल हाइवे पर इन पशुओं के चलते सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके.
see more..Himachal News: मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सेरी मंच पर किया संयुक्त धरना प्रदर्शन